Nature

No title

जरवल बहराइच

 आज दिनांक 5 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का जरवल ब्लाक मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रताप बहादुर जी व उनके साथ में पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

वैदेही रमन वर्मा एडीओ समाज कल्याण विभाग को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।



 किसानों की समस्याओं को लेकर जरवल विकासखंड मुख्यालय पर मासिक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें किसानों एवं मजदूर गरीबों की समस्याओं को सुना गया।
किसानों की समस्या आवास और शौचालय जिसमें सेक्रेट्री द्वारा मनमानी किया जाता है और गरीब असहाय लोगों से जबरन पैसा वसूला जाता है।  भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाए और इनको वहां से हटाकर कहीं और भेजा जाए ताकि किसान और मजदूरों को लाभ मिल सके।


अंकुर कुमार श्रीवास्तव सेक्रेटरी तथा महीप सिंह सेक्रेटरी को तत्काल हटाकर दूसरी जगह भेजा जाए यह हर गरीब किसान मजदूर से पैसा वसूल रहे हैं। किसानों ने भ्रष्टाचार सेक्रेटरी के ऊपर आरोप लगाया है कि यह आवास के नाम पर पैसा वसूलते हैं और शौचालय के नाम पर भी ऐसे भ्रष्टाचारी सेक्रेटरी को यहां से तत्काल हटाया जाए ताकि किसानों को न्याय मिले।


इस मौके पर शिवम तिवारी जी प्रदेश सचिव, मोहम्मद शकील जी मंडल अध्यक्ष लखनऊ, मोहम्मद उमर खान मंडल मीडिया प्रभारी लखनऊ, युवा जिला अध्यक्ष लखनऊ राजू भाई, जिला अध्यक्ष बाराबंकी मोहम्मद नसीर लाला जी, जिला कोषाध्यक्ष बहराइच बाबा रामलाल वैद जी, मुख्य जिला मीडिया प्रभारी बहराइच मो0 मुकीद सिद्दीकी "राज" युवा किसान नेता, युवा जिला मीडिया प्रभारी बहराइच डा अजय कुमार वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष बहराइच डा कुलदीप कुमार मौर्य, युवा जिला प्रभारी बहराइच सज्जाद सिद्दीकी, युवा जिला सचिव बहराइच राजू कुमार चौहान, तहसील अध्यक्ष कैसरगंज नरबदे प्रसाद गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष जरवल अनिरुद्ध प्रसाद तथा राजिंदर प्रसाद गौतम, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद हारून, राम नरेश कश्यप, गुड्डू कश्यप, मतलूब अहमद "सब्बू", अनवार अहमद, मुजम्मिल, व भारी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।
रेपो








Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature