चतुर्थ पूर्व छात्र समागम में बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ने शिरकत किया

ठाकुर हुकुम सिंह किसान पी जी कालेज मे चतुर्थ पूर्व छात्र समागम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल रहीं ।
अनुपमा जयसवाल ने अपने पुराने पढ़ाई के समय को याद करते हुए अपने विचार व्यक्ति किए और विद्यलय प्रांगण में एक हाल बनवाने को कहा ।इस मौके पर आए हुए पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और
मौजूदा समय मे महाविद्यालय से टाप करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मानित किया गया।
इसी कालेज के पुराने टीचरों और छात्रों को सम्मान करते हुये डॉ सर्वेश शुक्ला ने भी इसी कालेज में बी एस सी किया और फिर एम बी बी एस किया आज आपने ही जिले वासीयों की सेवा कर रहे हैं डॉक्टर शर्वेश शुक्ला बतातें है की हमे आज भी ओ पुरानी बातें याद हैं इसी कालेज से अनुपमा जयसवाल ने भी शिक्षा पराप्त किया और आज ओ बेसिक शिक्षा मंत्री हैं,इस मौके पर प्राचार्य मेजर एसपी सिंह डॉ विवेक दीक्षित,धर्मेंद्र तिर्पाठी अजय,पंकज सिंह निष्क तिर्पाठी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद
अनुपमा जयसवाल ने अपने पुराने पढ़ाई के समय को याद करते हुए अपने विचार व्यक्ति किए और विद्यलय प्रांगण में एक हाल बनवाने को कहा ।इस मौके पर आए हुए पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और
मौजूदा समय मे महाविद्यालय से टाप करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मानित किया गया।
इसी कालेज के पुराने टीचरों और छात्रों को सम्मान करते हुये डॉ सर्वेश शुक्ला ने भी इसी कालेज में बी एस सी किया और फिर एम बी बी एस किया आज आपने ही जिले वासीयों की सेवा कर रहे हैं डॉक्टर शर्वेश शुक्ला बतातें है की हमे आज भी ओ पुरानी बातें याद हैं इसी कालेज से अनुपमा जयसवाल ने भी शिक्षा पराप्त किया और आज ओ बेसिक शिक्षा मंत्री हैं,इस मौके पर प्राचार्य मेजर एसपी सिंह डॉ विवेक दीक्षित,धर्मेंद्र तिर्पाठी अजय,पंकज सिंह निष्क तिर्पाठी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद