Nature

#फ़ख़रपुर #

दिनांक ,9-6-2019 से 15
-6-2019 तक बिधुत बिभाग में जारी हुआ बिधुत आपूर्ति का नया शेड्यूल,,,,,,,
नए शेड्यूल के अंर्तगत ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घंटे होगी बिधुत आपूर्ति और होगी 6 घंटे बिजली की कटौती,,,,,,,,,,
ग्रामीण क्षेत्र में अब शाम 17:15 से लेकर सुबह 9 बजे तक व दोपहर 12 बजे से 14:15 तक रहेगी बिधुत आपूर्ति,,,,,,,,,
नए शेड्यूल के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में दो शिफ्ट में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की बात कही गयी है।
परंतु फखरपुर उप केंद्र के विद्युत कर्मी 18 घंटे में से मात्र 10 घंटे ही विद्युत आपूर्ति कर रहे है।
बाकी समय मे बार बार सिद्दाउन लेकर लाइन दुरुस्त करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं।संविदा पर तैनात कर्मी गांव में एक बार फ्यूज जोड़ने का 200 से 500 तक ग्रामीणों से वसूली कर रहे है।
शायद यही लालच उन लोगों को जिम्मेदारी के साथ काम नही करने दे रहा। और हर 15 मिनट पर सिद्दाउन लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित की जा रही है।
45 डिग्री के गर्मी में लोगो का बुरा हाल है बूढ़े ,बच्चे ,जवान व घर की महिलाएं सभी गर्मी से बेहाल है पर यह कर्मी अपनी जेब गर्म करने के चक्कर मे जनता को गर्मी में उबलने के लिए छोड़ दिये है।
योगी सरकार का 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का वादा मात्र छलावा बन कर रह गया है।
जिससे क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्यापत है। तथा जनता का एक प्रतिनिधि मण्डल बदहाल विद्युत व्यवस्था की शिकायत मुख्यमंत्री के दरबार मे करने की तैयारी में है। ntvtime

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature