Nature

मोब लिंचिंग के विरोध में कैसरगंज में युवाओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन।

मोब लिंचिंग के विरोध में कैसरगंज में युवाओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन।



कैसरगंज (बहराइच) रविवार दिनाँक 30 जून को शाम 5 बजे कैसरगंज तहसील में क्षेत्रीय युवकों ने एक बड़ा प्रदशर्न किया। ये प्रदर्शन देश मे बढ़ती मोब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने और ऐसी ही एक घटना में पिछले दिनों झारखंड में मारे गए युवक तबरेज़ अंसारी के हत्यारों को फाँसी की मांग के साथ किया गया।
नौयुवक जुलूस की शक्ल में कैसरगंज गल्ला मंडी से बाज़ार होते हुए तहसील परिसर पहुंचे जहाँ उन्होंने उपजिलाधिकारी के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। नौजवान हाथों में नारे लिखे हुई तख्तियां उठाये थे तथा जबरदस्त नारेबाजी कर रहे थे। तहसील परिसर तक पहुंचते पहुंचते सैकड़ों की भीड़ हज़ारों में बदल गई। रविवार होने के कारण उपजिलाधिकारी मौजूद नही थे लेकिन उनके कार्यालय के एक कर्मचारी ने ज्ञापन लिया।
इस प्रदर्शन के आयोजकों में मुख्य रूप से सैय्यद सैफ, फुरकान अंसारी, सैय्यद तनवीर, सैय्यद तौहीद,  सैय्यद कामिल, सैय्यद जलालुद्दीन, महबूब अली बरकाती, नासिर, कमाल,आमिर, सिराज,फैसल, जीशान, मोमिन, बाबू, ज़ैद खुबैब, अब्दुल्ला, जफर, पहाड़ी, सावेज,साहिल,नबील आदिल, रजी, आमिर, जियाउद्दीन,अजमेरूददीन, राजू व सय्यद हसनैन थे।
Ntvtime
इम

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature