Nature

पाईप लाइन पेयजल परियोजना का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

पाईप लाइन पेयजल परियोजना का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


बहराइच 14 सितम्बर। जनपद के विकास खण्ड फखरपुर के ग्राम गजाधरपुर में नीर निर्मल परियोजना अन्तर्गत भारत सरकार एवं विश्व बैंक द्वारा सहायतित ‘‘गजाधरपुर ग्राम पंचायत पाइप लाइन पेयजल परियोजना’’ का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधि. अभि. जलनिगम आर.बी. राम ने बताया कि योजना की स्वृीकति लागत रू 399.06 लाख है। योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत गधारपुर के 09 मजरे आच्छादित हैं। योजना को संचालित कर अब तक 472 नग हाउस कनेक्शन दिये जा चुके है तथा शेष हाउस कनेक्शन देने का कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने अधि. अभि. जलनिगम को निर्देश दिया कि परिजनों का कार्य शीघ्र पूर्ण करते हुए पाइप लाइन पेयजल योजना को पूरी क्षमता से संचालित कर सभी लक्षित घरों को कनेक्शन उपलब्ध कराया जाय। श्री कुमार मौजूद ग्रामवासियों से पाइप लाइन पेयजल परियोजना के बारे में फीडबैक भी प्राप्त करने पर ग्राम वासियों द्वारा संतोषजनक व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से पेयजल परियोजना का भरपूर लाभ उठाये जाने की अपील की। 
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अरूण चन्द्र, अधि.अभि. लोक निर्माण खण्ड-1 ए.के. वर्मा, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दुगेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहै।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature