Nature

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रावस्ती जनपद के विकासखंड गिलौला अंतर्गत स्थित पांडव कालीन झारखंडी महादेव पर विशाल मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है इस धार्मिक

श्रावस्ती केके गुप्ता की रिपोर्ट महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रावस्ती जनपद के विकासखंड गिलौला अंतर्गत स्थित पांडव कालीन झारखंडी महादेव पर विशाल मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है इस धार्मिक



 स्थल पर कजली तीज गंगा दशहरा तथा मलमास पुरुषोत्तम मास पर पड़ोसी जनपद बलरामपुर बहराइच गोंडा श्रावस्ती एवं नेपाल से श्रद्धालु आकर भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन कर उनसे अपने मनोकामना सिद्ध के लिए वरदान मांगते हैं इस धार्मिक स्थल पर लगभग 1 लाख श्रद्धालुओं विभिन्न जनपदों से आकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर पूजन अर्चन कर रहे हैं सुबह 4:00 बजे से है जलाभिषेक करने का सिलसिला चला आ रहा है


 पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के असुविधा ना हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात  किया मंदिर प्रशासन द्वारा शिवजी के मंदिर में सीसीटीवी कैमरे एवं विभिन्न जगहों पर लगाए गए जिससे मेला में आने वालों पर कड़ी नजर रखी जा सके इसी प्रकार सिरसिया विकासखंड के पांडव कालीन स्थापित विभूति नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं का जलाभिषेक करने का तांता लगा रहा पांडव कालीन स्थापित विभूति नाथ मंदिर पड़ोसी देश नेपाल गोंडा बलरामपुर बहराइच श्रावस्ती समेत विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु आकर भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन जलपान की व्यवस्था जगह जगह कराई गई

1 Comments

  1. The 10 best ways to win at casino and sports betting - JT Hub
    For 강원도 출장샵 sports, you have to choose one of 구미 출장안마 the four ways to win: a money line bet 이천 출장안마 or 순천 출장마사지 two or better. 전라북도 출장마사지 This is the easy part for all

    ReplyDelete
Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature