Nature

जाति-धर्म मे बांटने को पूरे मनोयोग से जुटी है सरकार-जय गोपाल*

*जाति-धर्म मे बांटने को पूरे मनोयोग से जुटी है सरकार-जय गोपाल*


*पुलिस और आमजन अपने को सुरक्षित नही महसूस कर रहे- जिलाध्यक्ष*

बहराइच । रोजगार और किसानों के मुद्दों को मुद्दा बनाकर और जो वादे कर योगी सरकार सत्ता में आई लेकिन इनके द्वारा किए गए सारे वादे खोखले निकले। दो वर्ष बीतने को है किन्तु सरकार अभी तक छुट्टा जानवरों की व्यवस्था नही कर पाई है । जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं उक्त कथन समाजवादी विकास विजन,और न्याय कार्यक्रम के जनपद प्रभारी बनकर आए प्रदेश सचिव जय गोपाल सोनी ने विधानसभा महसी के ग्राम मुसल्लमपुर,भगवानपुर,पिपरी माफी व मटेरा के नेवादा व मैगला  में व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि आज आम जनमानस के साथ ही देश का किसान भी मवेशियों से परेशान है छुट्टा मवेशी किसान की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है देश में अराजकता का माहौल है।सरकार समाज को धर्म और जांति में बांटने में पूरे मनोयोग से जुटी है। सोनी ने कहा कि मोदी जी ने चुनाव में 15 लाख रुपय देने का वादा किया था जो खोखला निकला । इन मतलब परस्त लोगो ने सत्ता हासिल कर के नोट बंदी के माध्यम से लोगो के पास जमा धनराशि भी बैंको में जमा कराने का काम किया।
सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है जनता की मददगार पुलिस और आमजन अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे, कहा कि आज देश में 62% किसान है लेकिन आज किसान बड़ी मात्रा में आत्महत्या कर रहे है जिसका सबसे बड़ा कारण किसानों की फसलों का उचित दाम उपलब्ध कराने में सरकार पूर्णतया नाकाम रही है। सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद मोदी सरकार ने जी एस टी लागू कर अनेक युवाओं एवं व्यापारियों को बेरोजगार करने का काम किया है । उन्होंने कहा कि योगी सरकार का विकास से कोई लेना देना नहीं है उन्होंने पूर्ववर्ती सपा सरकार की किसान कर्ज माफी,बेरोजगारी भत्ता,छात्र छात्राओं को लैपटापवितरण जैसी कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज प्रदेश सरकार ने इन सभी योजनाओं को बंद कर प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में मुख्य उद्देश्य प्रदेश का विकास था और अखिलेश यादव ने पूरे प्रदेश के साथ साथ जनपद का चहुंमुखी विकास किया।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की सरकार पिछड़ों,दलितों,अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न कर रही है। सरकार का मुख्य एजेंडा विकास नहीं बल्कि समाज का ध्रुवीकरण कर देश की एकता और अखंडता को खंडित करना है। कहा कि आज सरकार के द्वारा पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों का उपहास उड़ाया जा रहा है। चौपाल को महसी विधानसभा प्रभारी डॉ0 राजेश तिवारी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव अजितेश पाण्डेय व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महेन्द्र स्वरूप पासवान शहर अध्यक्ष नदीमुल हक तन्नू ने भी सम्बोधित किया । इस मौके पर विवेक मिश्रा सन्त कुमार पासी सैय्यद सैफ सीताराम केसरी अखिलेश विनोद सर्वेश वर्मा अनुपम पाण्डेय सुभाष सोनकर दिनेश आर्या ओम प्रकाश यादव अब्दुल गफ्फार अनिल वर्मा राम मूर्ति यादव मोती लाल लोधी टीकाराम वर्मा राम बिहारी कश्यप राम धनी निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
*अनुराग गुप्ता*
*सहेट महेट हिन्दी दैनिक*
*बहराइच*

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature