राजकीय हाई स्कूल टेण्डवा सिस्टीपुर बहराइच में 18 दिसंबर 2021 को विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं के
अभिभावकों एवं अन्य गणमान्य सदस्यों की एक अत्यावश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक बच्छराज ने आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बताया कि जनवरी 2022 तक 18 वर्ष पूर्ण कर रहे सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सबसे पहले सभी कामों को छोड़कर अपना मतदान करें। अध्यापक अभिभावक में समन्वय स्थापित करने के लिए विद्यालय के विकास एवं दूरदराज से पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं की शिक्षा सुगम हो इस पर भी चर्चा की गई अभिभावकों के द्वारा अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए राजकीय हाई स्कूल टेण्डवा सिस्टीपुर बहराइच को उच्चीकृत कर आगामी शिक्षा सत्र 2022 -2023 से कक्षा संचालन के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर सभी अभिभावकों के पाल्यों की प्रगति की जानकारी दी गई तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सभी शिक्षकों को अपना पाठ्यक्रम पूरा करने का निर्देश दिया गया ।
विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विद्यालय के विकास में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री प्रमोद कुमार सिंह ,प्रमोद कुमार ,शिव कुमार ,नीरज चौधरी एवं वीरेंद्र कुमार तिवारी उपस्थित थे। मतदाता जागरूकता के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के मध्य गीत प्रतियोगिता , रंगोली, निबंध, वाद-विवाद,स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस अवसर पर मतदान के महत्व के विषय में बताया गया तथा यह भी संदेश दिया गया कि सभी लोग वोट डालने के लिए सभी को जागरूक करें ।
उक्त कार्यक्रम में नोडल अधिकारी विधानसभा महसी के श्री बच्छ राज प्रधानाध्यापक ,राजकीय हाई स्कूल टेण्डवा सिस्टीपुर बहराइच के देखरेख में आयोजित हुआ।
नशा उन्मूलन अभियान चलाया गया जिसमें सभी ने शपथ ग्रहण किया।
रिपोर अरविंद कुमार पाठक
Tags:
बहराइच