बहराइच। पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा थाना क्षेत्र फखरपुर में पैदल गश्त एवं चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिए व्यापारी वर्ग, ग्राहकों और समस्त जनपद वासियों से अपने वाहनों को सुरक्षित तरीके से पार्किंग के लिए नियत स्थान पर ही खड़ा करने की अपील की। साथ ही संबंधित थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को बाजार में गलत ढंग से बेतरतीब, यातायात को अवरुद्ध करती हुई और बिना लाॅक के खड़ी की गई गाड़ियों के विरुध्द कारवाई करने हेतु निर्देशित किया।
