Nature

बहराइच पुलिस प्रेस नोट 25,000 हजार रुपये के ईनामिया अपराधी गिरफ्तार

बहराइच पुलिस
प्रेस नोट
25,000 हजार रुपये के ईनामिया अपराधी गिरफ्तार


श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय श्री रबीन्द्र सिंह व पुलिस उपाधीक्षक नानपारा महोदय श्री अरुण चन्द्र द्वार अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.07.2019 को प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पान्डेय व कर्मचारीगण द्वारा जनपद बहराइच के ईनामिया अपराधी दिनेश पुत्र मोहन निवासी गौडिया सैयदनगर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त को रोडबेज बस अड्डा कस्बा रुपईडीहा के पास से समय 03.25 बजे भोर में एक अदद नाजायाज देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । ज्ञात.0ब्य है कि अभियुक्त उपरोक्त थाना खैरीघाट के मु0अ0सं0 02/94 धारा 302/147/148/149 भादवि0 का अभियुक्त है, जो जिसकी अन्य सह अभियुक्तो के साथ ही न्यायालय द्वारा जमानत हो गयी थी, अन्तिम सुनवाई के दिन माननीय न्यायालय से चकमा देकर फरार हो गया था । जबकि शेष अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया था । फरार होने के उपरान्त अभियुक्त नेपाल राष्ट्र में रहता था, तथा कभी कभार लुक छिप कर भारत आया जाया करता था । न्यायालय से फरार होने के  सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच में मु0अ0सं0 1612/16 धारा 224 भादवि0 का मुकदमा इसके विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त के विरुद्ध दिनांक 30.11.2016 को कुर्की की कार्यवाही भी की जा चुकी थी । पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल द्वारा दिनांक 16.02.2019 को इसकी गिरफ्तारी हेतु 25,000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था । अभियुक्त के विरुद्ध खैरीघाट थाने में करीब आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत है । 
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त -
1. दिनेश पुत्र मोहन निवासी गौडिया सैयदनगर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ।
बरामद माल का विवरणः-
1. एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 263/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 02/1994 धारा 302/147/148/149 भादवि0 थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ।
2. मु0अ0सं0 277/2004 धारा 401 भादवि0 थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ।
3. मु0अ0सं0 278/2004 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ।
4. मु0अ0सं0 70/2005 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ।
5. मु0अ0सं0 74/2005 धारा 110 जी थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ।
6. 1612/16 धारा 224 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच । 
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष कुमार पान्डेय थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
2. उ0नि0 श्री उमाकान्त मिश्र थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
3.आरक्षी रंजयलाल साहनी थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
4.आरक्षी अशोक कुमार यादव थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature