Nature

श्रीशंकर इण्टर कालेज नानपारा में आयोजित हुई बालिका सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी

श्रीशंकर इण्टर कालेज नानपारा में आयोजित हुई बालिका सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी

चित्र संख्या 06 से 08 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 02 जुलाई। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्कूल की छात्राओं को सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता प्रदान किये जाने के उद्देश्य से 01 से 31 जुलाई 2019 तक आयोजित होने वाले ‘जुलाई अभियान’ अन्तर्गत श्री शंकर इण्टर कालेज, नानपारा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि जुलाई अभियान अन्तर्गत जनपद के बालिका बाहुल्य लगभग 300 विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने महिलाओं और बालिकाओं का आहवान्ह किया कि अपने ऊपर होने वाले किसी प्रकार के उत्पीड़न के विरूद्ध परिवार, विद्यालय, पुलिस तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फोरमों तथा हेल्प लाइन नम्बरों पर शिकायत ज़रूर दर्ज करायें ताकि अपराधियों को उनके किये की सजा मिल सके। श्री कुमार ने कहा कि किसी प्रकार के ज़ुल्म को सहना भी एक प्रकार का ज़ुल्म है। उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं का आहवान्ह किया कि अपने अन्दर आत्म विश्वास पैदा करें, व्यक्तिगत रूप से सजग, सतर्क और जागरूक रहें।
पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने कार्यक्रम में मौजूद बालिकाओं से सीधे संवाद स्थापित करते हुए कहा कि अपनी परेशानियों को छिपाये नहीं, जो भी परेशानी है उसे परिवार, पुलिस, विद्यालय तथा विभिन्न फोरम के हेल्प लाइन नम्बरों यथा पुलिस डायल 100, वीमेन पाॅवर लाइन 1090, वीमेन हेल्प लाइन 181 पर शेयर करें, ताकि छेड़ छाड़, बलात्कार, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, एसिड अटैक, बाल विवाह व साइबर अपराध जैसी घटनाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मा. सर्वोच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देश हैं कि बालिका/महिला उत्पीड़न के मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाय। कार्यक्रम के दौरान सीडीओ अरविन्द चैहान ने भी छात्राओं को आत्म सुरक्षा के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये।
डीआईओएस राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जुलाई अभियान अन्तर्गत 02 जुलाई 2019 को वैद्य भगवान दीन इ.का. नानपारा में आयोजित कार्यक्रम में रा.हा.स्कूल पकड़िया दीवान बलहा, सम्राट अशोक उ.मा.वि. सितारगंज बलहा, चैधरी सियाराम इ.का. फखरपुर में आयोजित कार्यक्रम में हनुमत एच.एस.एस. केशवजीपुरम, केएमवी लक्ष्मी गल्र्स गजाधरपुर व एस.एम. जागेश्वरपुरी एच.एस.एस. नन्दवल, पीटीआरएचएसएसवी नन्द इ.का. महसी में आयोजित कार्यक्रम में रा.हा.स्कूल नकाही महसी, जयन्तीदेवी सुखदेव पाण्डेय इ.का. चाॅदपईया महसी, श्री कल्लू राम बाॅके बिहारी उ.मा.वि. बदरखा महसी व राम रहीम उ.मा.वि. महराजगंज महसी, सर्वोदय इ.का. मिहींपुरवा में आयोजित कार्यक्रम में श्री ज्ञानसागर इ.का. डा. बीआरएजी एचएसएस कुदवा व ममतारानी उ.मा.वि. मिहींपुरवा द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री पाण्डेय ने बताया कि 02 जुलाई को राजा प्रेम सिंह डिग्री कालेज में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी प्रकार के.बी. इण्टर कालेज पयागपुर में आयोजित कार्यक्रम में रा.उ.मा.वि. सेमरियावाॅ व सरस्वती विवेक मन्दिर एच.एस.एस. कोट बाज़ार पयागपुर, तिलक इ.का. मटेरा स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में सारा एच.एस.एस. अमवामोलवी, जेडीटीडी बा.इ.का. मटेरा, श्री मालती प्रसाद सरपंच एच.एस.एस. गयापुरवा व आरएपीवी रिसिया, एसआरसीके एच.एस.एस. रामपुर धोबियाहार शिवपुर में आयोजित कार्यक्रम में रा.हा.स्कूल रामपुर धोबियाहार व श्री हरिद्वार प्रसाद उ.मा.वि. ईंटहा शिवपुर, पीडी पाठक इ.का. पट्टी में आयोजित कार्यक्रम में एसपीएसएमटी एच.एस.एस. जैतापुर व डा. आरएमएलबी एच.एस.एस. सरैय्या मेहराबाद तथा बालिका एच.एस.एस. विशेश्वरगंज में आयोजित कार्यक्रम में आरपी सिंह एच.एस.एस. गंगवल व विजय उ.मा.वि. कंछर विशेश्वरगंज द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राहत जनता इण्टर कालेज नानपारा के प्रधानाचार्य डा. दीन बंधु शुक्ला ने किया। जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग श्रीवास्तव ने अभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में डीएम, एसपी व सीडीओ ने ग्रामीणों को पौध वितरण के पश्चात विद्यालय प्रांगण के बाहर पौधरोपण भी किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature