Nature

No title

प्रेस विज्ञप्ति
130 लीटर अवैध नाजायज अपमिश्रित शराब तथा शराब बनाने वाले उपकरण के साथ तीन नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा करीब 1000 लीटर लहन नष्ट ।

दिनांक - 22.08.2020
मु0अ0स0-128 / 2020
धारा- 60(2) Ex Act व धारा 272 IPC
थाना- रानीपुर जनपद बहराइच ।

विवरण : -        आज दिनांक 22.08.2020 को पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्री नरेश सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी थाना रानीपुर के द्वारा गठित पुलिस टीम के द्वारा 03 अभियुक्तों को आज दिनांक 22.07.2020 को 130 लीटर नाजायज अपमिश्रित कच्ची शराब मय शराब बनाने का उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर करीब 1000 लीटर नाजायज लहन नष्ट किया गया । जिसके संबंध में अभियुक्त गणों के विरुद्ध मु0अ0स0 128/2020 धारा 60(2) Ex Act व धारा 272 IPC पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

अभियुक्त गण का नाम व पता : -
1. परमेश्वर पुत्र स्व0 छत्रपाल केवट निवासी रामपुर कोड़री थाना रानीपुर जनपद बहराइच ।
2. बहादुर पुत्र स्व0 संगमलाल केवट निवासी रामपुर कोड़री थाना रानीपुर जनपद बहराइच ।
3. ज्ञाना देवी पत्नी राजकरन केवट निवासी रामपुर कोड़री थाना रानीपुर जनपद बहराइच ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी
2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार दीक्षित
3. कां0 अमित यादव थाना रानीपुर
4. कां0 सूरज यादव थाना रानीपुर
5. कां0 महिपाल कुमार थाना रानीपुर
6. कां0 अहमद रजा थाना रानीपुर
7. म0 कां0 सोनम सिंह थाना रानीपुर
8. म0 कां0 शिल्पा थाना रानीपुर
9. म0कां0 अल्का द्विवेदी थाना रानीपुर जनपद बहराइच ।
Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature