Nature

सप्ताह तक अभियान चलाकर यात्रियों को कोविड19 के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया जाएगा

सप्ताह तक अभियान चलाकर यात्रियों को कोविड19 के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया जाएगा।


बहराइच आज दिनाँक 10.08.2020को
प्रथम संस्था द्वारा बहराइच रोडवेज पर एक सप्ताह तक अभियान चलाकर यात्रियों को कोविड19 के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया जाएगा
, जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि कोविड19 एक महामारी है इस महामारी से जागरूकता के माध्यम से ही  बचा जा सकता है इसी को देखते हुए संस्था ने बहराईच रोडवेज परिसर में होल्डिंग लगाई और ARM और रोडवेज यूनियन के सहयोग से रोडवेज परिसर और बस में एनाउंसमेंट और कार्ड के मध्यम से लोगो को जागरूक किया गया
साथ ही यूनियन के मंत्री संजीव दुवे ,राजीव दीक्षित और इंचार्ज उमापति द्वारा भी यात्रियों से बिना मास्क और सेनिटाइजर के यात्रा न करने की अपील की गई
 और महेंद्र मिश्रा द्वारा बताया गया कि रोडवेज  परिवहन विभाग द्वारा नो प्रोफिट नो लॉस के अंतर्गत मात्र 6 रुपया में मास्क उपलब्ध करवाया जा रहा है
 जिसे काउंटर से  प्राप्त कर सकते है इस कंपेन के शुभारम्भ के अवसर पर संस्था से अश्वनी सिंह ,रेखा तिवारी,शिवनाथ मिश्रा,राकेश चौबे, गोपीचंद,पवन यादव और अंकुर वर्मा सहित रोडवेज कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature