Nature

गोण्डा..26.अगस्त..कोरोना वायरस को देखते हुऐ श्रद्धालुओं ने घरों में ही श्री गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित करते हुए की पूजा-अर्चना भजन कीर्तन व आरती

सिद्ध वि


नायक की महाआरती मे सराबोर दिखे श्रद्धालु


अतुल श्रीवास्तव.......

गोण्डा..26.अगस्त..कोरोना वायरस को देखते हुऐ श्रद्धालुओं ने घरों में ही श्री गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित करते हुए की पूजा-अर्चना भजन कीर्तन व आरती

कोविड19 जैसी गंभीर बीमारी जनपद में फैलने के चलते  इस वर्ष जनपद में कहीं भी स्थापित नहीं की गई श्री गणेश की प्रतिमा।  श्रद्धालुओं ने समुदायिक दूरियां बनाते हुए श्री गजानन की मूर्ति की स्थापना घरों में ही करते हुए की श्रद्धा पूर्वक भजन कीर्तन व आरती ।

इसी क्रम में ग्राम उपरहितन पुरवा (जानकीनगर) निकट जिला चिकित्सालय के निवासी इंजीनियर दिलीप कुमार श्रीवास्तव व प्रतिमा श्रीवास्तव ने अपने घर में ही श्री गणेश की प्रतिमा रखकर श्रद्धा पूर्वक खूब किया आराधना जिस अवसर पर पहुंचे चित्रांश कल्याण परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ,संस्थापक सदस्य विनोद कुमार श्रीवास्तव ,मंत्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव ,प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव ने महा आरती मे सम्मलित होकर मांगी मुरादे ।  महाआरती के पर्व पर संगीत के प्रेम में सराबोर रहीं श्रद्धालु मंजू वर्मा, संध्या दुबे, मधु मिश्रा ,अनीता दीक्षित ,सुनीता सिंह, नीलम शर्मा ,बबीता दुबे, लक्ष्मी सिंह ने लंबोदर महाराज के गीत संगीत सुनाकर मौजूद श्रद्धालुओं को सराबोर कर दिया।
Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature