Nature

बहराइच में बढ़ती कोरोना संक्रमण संख्याओं के बाद भी नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसी का पालन।। बैंकों की लापरवाही कहीं पड़ जाए ना भारी।। ।।बहराइच कहीं ना बन जाए चीन का बुहान शहर।।

।।बहराइच में बढ़ती कोरोना संक्रमण संख्याओं के बाद भी नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसी का पालन।।

बैंकों की लापरवाही कहीं पड़ जाए ना भारी।।

।।बहराइच कहीं ना बन जाए चीन का बुहान शहर।।







बहराइच।। बहराइच सहर में लगातार कारोना संक्रमित व्यक्तियों कि संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है दिन प्रति दिन संक्रमण के नए नए मरीज सामने आ रहे है
 जिससे पूरे जिले की नींद उड़ी हुई है ऐसे में जिले के जिम्मेदार व्यक्तियों का यह मानना है कि अगर जिले में जल्द ही स्थित में सुधार ना हुआ तो आने वाले समय में स्थित बहुत ही भयानक हो सकती है लेकिन इसके बावजूद भी लोग सोशल दिस्टेंसी का पालन नहीं कर रहे है मामला फखरपुर ब्लॉक के जैतापुर स्थित आर्याव्रत बैंक का है जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग पैसा निकालने व जमा करने के लिए बैंकों को आते है जिनमे थोड़ा सा भी सोशल  डिस्तेंसी का पालन नहीं कर रहे है। बैंक के पास पास ग्राहकों के छाव में बैठने का कोई इंतजाम नहीं है जिसकी वजह से लोग आपस में बहुत ज्यादा इकठा हो जाते है।जिससे संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है
आपको बताते चले जैतापुर स्थित आर्याव्रत बैंक जैतापुर ग्रामीण क्षेत्रों की सबसे अहम बैंक है जिसमें तराई क्षेत्र के सभी ग्रामीण बैंको से लेन देन के लिए रोज बैंक आते है ऐसे में अगर संकरण में तराई क्षेत्र में अपनी हाजिरी दिखाई तो बहराइच को चीन का बुहां सहर बनने से कोई रोक नहीं सकता आपको बताते चले बौंडी पुलिस की तरफ से सोशल डीस्टेसी का पालन कराने के लिए जैतापुर आर्याव्रत बैंक में 3 पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है उसके बावजूद भी डिस्टेंसी का पालन नहीं हो रहा है
 जिससे जिले की स्थिति बहुत ही भयानक हो सकती है।।
Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature