Nature

बहराइच ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मो०सलीम(रोमी) ने व्यापारियों के हित में मुख्य मंत्री से लगाई गुहार मेहनत रंग लाई

प्रेस नोट

बहराइच ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मो०सलीम(रोमी) ने व्यापारियों के हित में मुख्य मंत्री से लगाई गुहार मेहनत रंग लाई









ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने व्यापारियों के दिल में बनाई जगह व्यापारियों में ख़ुशी की लहर व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर ज़ाहिर की ख़ुशियाँ।

बहराइच। आगामी कुछ दिनो से बहराइच शहर मे एक मेसेज वाईराल हो रहा था जिसमे व्यापार मंडल ने शहर मे पुनः लाँकडाउन लगाने की बात प्रशासन से की थी जिसमें प्रशासन ने मोख़िक रूप से व्यापार मंडल की बातों को मान लिया और शहर में पुनः 9 दिनो का लाँकडाउन लागू कर व्यापारियों को अपनी दुकाने बंद करने को लेकर शहर में लाउडस्पीकर द्वारा एनाउसमेंट कराया गया
 जिसमें सोमवार दिनांक 24अगस्त 2020 से 30 अगस्त 2020 तक अपना व्यापार बंद करने की बात कही जब इस भ्रमित वैरल करने वाली ख़बर जोकि व्यापारियों के हित के ख़िलाफ़ थी
इसकी ख़बर बहराइच ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मो०सलीम(रोमी) को हुई तो उन्होंने व्यापार मंडल के इस बात पर आपत्ति जताई व व्यापारियों की बात सीधे मुख्य मंत्री कार्यालय मे गुहार लगाई जिसपर फ़ौरन सुनवाई करते हुए बहराइच नोडल अधिकारी को इसके सम्बंध मे सूचना दी गई व शहर में इस तरह से अनावशक रूप से लाँकडाउन को लगना वर्जित किया गया
 जिससे शहर के व्यापारियों में ख़ुशी का माहौल है। इस मौक़े पर जिला अध्यक्ष मो०सलीम(रोमी),वरिष्ठ उपअध्यक्ष: अब्दुल हमिद शाह,उपअध्यक्ष: सरदार जितेन्द्र सिंह खरबंदा, क़ानूनी सलाहकार: राकेश चन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट/पत्रकार,हाजी मो०असलम(रिज़वान पेंट्स),अब्दुल्ला रोप स्टोर,रफ़ी अहमद(होटल क्राउन प्लाज़ा),मितेश तुलसेयांन,ज्योति कुमार मोदी,सुलेमान खान(बिसात खाना), बाबू लाल जैन,बब्बू लोहिया,अच्छन सलमानी,करम मेकरानी(नेशनल फ़ुट वियर),डाक्टर मो०शरीफ,मो०तौकीर नदवी,हाजी मारूफ अंसारी,नईम उल्लाह खान आदी लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature