Nature

घर के अन्दर घुसकर चोरी की घटना कारित करने वाली अन्तर्रजनपदीय गैंग गिरफ्तार। बहराइच में हुई घर के अन्दर घुसकर चोरी की घटना को कारित करने वाले गैंग को गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।

प्रेस नोट
दिनांक 15.08.2020
घर के अन्दर घुसकर चोरी की घटना कारित करने वाली अन्तर्रजनपदीय गैंग गिरफ्तार।
     

                   बहराइच में हुई घर के अन्दर घुसकर चोरी की घटना को कारित करने वाले गैंग को गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।



गिरफ्तार  अभियुक्तगण
1-वकील अहमद पुत्र जाविर उम्र करीब 27 वर्ष निवासी जटपुरवा थाना रेउसा जनपद सीतापुर
2-शकील अहमद पुत्र नवाब अली उम्र करीब 28 वर्ष निवासी बभनियावा पुरवा थाना रेउसा जनपद सीतापुर

बरामद माल का विवरण
1-02 अदद देशी तमन्चा 12 बोर
2-04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
3-02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर
4-सोने की अंगूठी-01अदद
5-चाँदी का सिक्का-05 अदद
6-पायल चाँदी- 04 अदद
7-चाँदी का करधन-02 अदद
8-सोने की नथुनी -02 अदद
9-चाँदी की चेन -01 अदद
10-चांदी की अँगूठी-03 अदद
 11-सोने की माला -01 अदद
12-मोबाइल फोन VIVO-01 अदद
13-मोबाइल फोन रेडमी-01 अदद
 14-साड़ी -02 अदद
25-बर्तन फूल का बटुला-02 अदद
16-बर्तन फूल की थाली -03 अदद
18- नगद 15000/- रुपये

गिरफ्तारी का विवरण स्थान दिंनाक व समय

नहर पुलिया बहद ग्राम बन्जरिया थाना हरदी जनपद बहराइच दिनांक 15.08.2020 समय 17.00 बजे

कारित घटना का विवरण
1- वादी आशीष कुमार दीक्षित पुत्र विनोद कुमार निवासी पाण्डेय पुरवा दा0 परसोहना थाना हरदी बहराइच के घर मे दि0 25/26.07.20 की रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा घर मे घुसकर सोने का हार, सोने की झुमकी, सोने का झाला, सोने का चैन, सोने की अंगूठी, सोने की मांग बेदी, चांदी का सिक्का 35 अदद, पायल चांदी की 05 अदद, चांदी का कमर बिछुवा 01 अदद, मोबाइल VIVO 01 अदद, सोने की नथुनी 01 अदद तथा उसी गांव के दिलीप कुमार पाण्डेय पुत्र सालिकराम पाण्डेय के घर में घुसकर नगद रुपया 24350/-, सोने का माला 02 अदद, चांदी की करधन 01 अदद, चांदी की चैन 01 अदद, चांदी की अंगूठी 03 अदद, साड़ी 02 अदद, मोबाइल VIVO 01 एक अदद तथा उसी गांव के जनार्दन प्रसाद पाण्डेय पुत्र जगदीश प्रसाद पाण्डेय के घऱ में घुसकर नगद 4100/- रुपये, मोबाइल रेडमी 01 अदद, मोबाइल की -पैड वाला 01 अदद तथा उसी गांव के रामकुमार पुत्र दाताराम के घर में घुसकर सोने की झुमकी 02 अदद, पायल चांदी की 02 अदद, सोने की नथुनी 01 अदद, सोने का माला 01 अदद, फूल की थाली 05 अदद, फूल का बटुला 02 अदद, चोरी करने के सम्बन्ध मे दिनांक 26.07.2020 को मु0अ0सं0 239/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था ।
2- वादी मुकदमा मनीष कुमार गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता निवासीग्राम गम्भीरवा बाजार थाना रामगांव जनपद बहराइच की दुकान में दिनांक 29.07.2020 की रात्रि में सरिया सीमेन्ट आदि (मनीष ट्रेडर्स) की दुकान के काउण्टर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा नगदी लगभग 2 लाख रुपये व तीन मोबाइल चोरी करने के सम्बन्ध मे  दिनांक 30.07.2020 को मु0अ0सं0 191/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-
1.निरीक्षक आर 0 पी0 यादव थाना प्रभारी हरदी बहराइच
2. उ0नि0 मुकेशमणि त्रिपाठी थाना हरदी बहराइच
3.उ0नि0 संजय गौतम थाना हरदी बहराइच
4. उ0नि0 गोविन्द कुमार थाना हरदी बहराइच
5. कां0 विपिन सिंह थाना हरदी बहराइच
6.कां0 रमेश यादव थाना हरदी बहराइच
7. का0 अमरचन्द यादव थाना हरदी बहराइच
8. का0 रिजवान अहमद थाना हरदी बहराइच
9. का0 पवन निषाद थाना हरदी बहराइच
10.कां0 जुनैद अख्तर थाना हरदी बहराइच
11.कां0 गौतम कुमार थाना हरदी बहराइच

गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने वाली टीम का विवरण-
1.निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी SOG बहराइच
2.उ0नि0 कैसर खां SOG टीम बहराइच
3.कां0 जितेन्द्र यादव SOG टीम बहराइच
4.कां0 ज्ञान बहादुर सिंह SOG टीम बहराइच
5.कां0 सुनील यादव SOG टीम बहराइच
6.कां0 नवनीत मिश्रा SOG टीम बहराइच
7.कां0 रविप्रताप यादव सर्विलांस सेल बहराइच

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
1- वकील अहमद पुत्र जाविर उम्र करीब 27 वर्ष निवासी जटपुरवा थाना रेउसा जनपद सीतापुर
1.मु0अ0स0-14/13 धारा -457/380 IPC थाना रेउसा जनपद सीतापुर
2.मु0अ0स0-103/18 धारा -307 IPC थाना रेउसा जनपद सीतापुर
3. मु0अ0स0-10/13 धारा -457/380 IPC थाना-थानगांव जनपद सीतापुर
4. मु0अ0स0-10/13 धारा -457/380 IPC थाना-तालगां जनपद सीतापुर
5. मु0अ0स0-16/13 धारा -457/380 IPC थाना-तालगां जनपद सीतापुर
6. मु0अ0स0-617/14 धारा -380 IPC थाना-हरदी जनपद बहराइच
7.मु0अ0स0-260/20 धारा -307 IPC थाना-हरदी जनपद बहराइच
8.मु0अ0स0-261/20 धारा -3/25 A.ACT थाना-हरदी जनपद बहराइच
9.मु0अ0सं0 191/20 धारा 457/380/411 IPC थाना रामगांव जनपद बहराइच

2-शकील अहमद पुत्र नवाब अली उम्र करीब 28 वर्ष निवासी बभनियावा पुरवा थाना रेउसा जनपद सीतापुर
1.मु0अ0स0-07/19 धारा 429 IPC व 3/8 गोवध निवारण अधि0 थाना-रेउसा जनपद सीतापुर 
2.मु0अ0स0-42/15 धारा 25(1)B A.ACT थाना-रेउसा जनपद सीतापुर 
3. मु0अ0स0-260/20 धारा 307 IPC थाना-हरदी जनपद बहराइच
4. मु0अ0स0-262/20 धारा 3/25 A ACT थाना-हरदी जनपद बहराइच
5. मु0अ0सं0 191/20 धारा 457/380/411 IPC थाना रामगांव जनपद बहराइच
Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature