Nature

सहरिया गांव में हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर हो कार्रवाई तस्लीम खान

सहरिया गांव में हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर हो कार्रवाई

तस्लीम खान 







मोहम्मद इरफान

करनैलगंज गोंडा। शुक्रवार को विधान सभा कटरा बाजार के थाना कौड़िया के सहरिया गांव का पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव तस्लीम खान ने दौरा किया ।दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर पनपे विवाद को समाप्त करने के लिए सहरिया गांव के लोगों से अपील की तथा लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने को कहा। बताते चलें कि विगत 22 अगस्त को जानवर हाँकने को लेकर दो समुदायों में खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमे कौड़िया पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करने का आरोप लग रहा है।गांव पहुंचकर पूर्व विधायक ने पीड़ित परिजनों का हाल जाना। तथा दोनो पक्ष के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी सौहार्द बनाये रखें।समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव तस्लीम खान ने कहा कि गांव में शांति का माहौल बना हुआ है ।लेकिन जिस तरह पुलिस ने गांव में घुसकर कायरतापूर्ण महिलाओं की पिटाई की वह घोर निंदनीय है। आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने सामंतवादियों का साथ देते हुए सहरिया के जुलाहन पुरवा गांव में तांडव मचाते हुए बर्बरतापूर्वक महिलाओं की पिटाई की। गांव में लगभग ग्यारह नल तोड़े गए व घर मे रखे कीमती सामान को नुकसान पहुंचाते हुए कई मोटरसायकिल को तोड़ा गया। और घर मे रखे लाखों रुपयों की नगदी सहित जेवरात लूटा गया। जिस तरह पुलिसकर्मियों ने गांव में तांडव मचाया वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मांग करते हुए कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। वकार खान, रविन्द्र प्रधान, लालता प्रसाद शुक्ला,इमरान खान, मोहम्मद उबैद, मुकेश ओझा, प्रमोद यादव,राकेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature