Nature

श्रावस्ती-मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को मिले 500000 का चेक

श्रावस्ती-मुख्यमंत्री राहत कोष से  मृतक के परिजनों को मिले 500000 का चेक



श्रावस्ती से हनीफ 
फखरपुर की आवाज
जनपद श्रावस्ती गिलौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदा पुर के मजरा दर्जी पुरवा निवासी वाजिद अली उर्फ ननके उम्र 25 वर्ष की मौत पुलिस अभिरक्षा में हो गई थी जिस को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष विनोद कुमार समेत पाँच लोगों पर मामला दर्ज किया है इसके अलावा आज श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय ने मृतक के पिता मोहम्मद उमर को ₹500000 का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया है इस अवसर पर जिला अधिकारी टीके शीबू एसडीएम इकौना राजेश मिश्रा सीओ इकौना तारकेश्वर पांडेय व अन्य अधिकारी मौजूद रहे मृतक के पिता मोहम्मद उमर ने कहा कि हमें रुपए नहीं चाहिए हमें इंसाफ चाहिए और मृतक के भाई ने पुलिस के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि 10,000 एक बार और ₹50000 एक बार दिया गया था।पुलिस द्वारा और रुपए की मांग की जा रही थी। कृपया ना दे पाने के कारण जाहिद को मार दिया गया।हमें इंसाफ चाहिए।
कल ही देर रात SP अनूप सिंह ने थाना अध्यक्ष  विनोद कुमार  सहित उपनिरीक्षक,विजय नाथ शशि नाथ पांडेय,जय प्रकाश सिंह,आरक्षी मुंशी इकलाख अहमद,व महिला कांस्टेबल प्रिया मिश्रा को निलंबित कर के उन सब के ऊपर विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए है।गिलौला थाने का प्रभार बृजेश दुबे के हाथ में सौंपा गया।
Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature