Nature

आर्थिक समस्या से जूझ रहा है बहराइच का शिक्षामित्र जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों के लापरवाही से नहीं मिल रहा मानदेय

आर्थिक समस्या से जूझ रहा है बहराइच का शिक्षामित्र जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों के लापरवाही से नहीं मिल रहा मानदेय


जिलाअधिकारी व बीएसए को अवगत कराने के बाद भी नहीं हो रहा समस्या का निराकरण

बहराइच में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 2998 शिक्षामित्र कार्यरत हैं जिन्हें मई माह के बाद मानदेय के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं मिली है 22 जुलाई को माह जुलाई के मानदेय के भुगतान करने हेतू शासन द्वारा धनराशि अवमुक्त की गई परन्तु एक माह से ज्यादा समय व्यतीत होने के बाद भी नहीं मिल सका मानदेय इस समस्या को लेकर कई बार बीएसए महोदय से वार्ता हुई वहीं श्री मान जिलाअधिकारी महोदय को भी अवगत कराया गया उक्त बात संघ के प्रांतीय प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र ने एक प्रेस नोट जारी कर कहीं उन्होंने कहा कि फिर भी समस्या का निराकरण नहीं हो सका सभी के आदेश निर्देश पर जिले के खंड शिक्षा अधिकारीयों की लापरवाही भारी पड़ रही है और शिक्षा मित्र इस कोरोना काल में जिले पर धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी पाई पाई को तरस रहा है,अब शिक्षा मित्र जिले की प्रभारी जिलाधिकारी का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं।

 मानदेय पी एम एम एस पोर्टल से भुगतान होना है डेढ़ महीने में जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों ने जिले को जो डाटा उपलब्ध कराया है वह भी ग़लत निकला सहायक बित एवं लेखाधिकारी ने बताया इस डाटा पर मानदेय भुगतान नहीं किया जा सकता बिकासा खंड मिहींपुरवा के अलावा किसी भी बिकास क्षेत्र की सूचना मानक अनुसार नहीं है ऐसे मे सितम्बर मे भी मानदेय नहीं मिलता दिख रहा इस स्थिति में उतर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चन्द श्री वास्तव ने उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।
फखरपुर की आवाज़

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature