Nature

बिजली विभाग के तानाशाही रवैया से मुख्यालय के अधिवक्ता आक्रोशित

बिजली विभाग के तानाशाही रवैया से मुख्यालय के अधिवक्ता आक्रोशित

बार एसोसिएशन गोण्डा के संघ भवन मे कार्यकारिणी की एक आपातकालीन बैठक आहुत की गयी, जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी संचालन बार एसोसिएशन के महामन्त्री मनोजकुमार सिंह ने किया, 
   बैठक मे बार एसोसिएशन गोण्डा के अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी व महामंत्री मनोजकुमार सिंह ने कड़े शब्दो मे कहा कि जहाँ देश -प्रदेश मे कोविड-19 की महामारी चल रही और वही देश-प्रदेश के लोग इसके प्रकोप से भयभीत हुए है, पीड़ित है, वही  आम जनमानस व अधिवक्ता परेशान है वही पर जनपद मे बिजली विभाग के अधिकारी बिजली बिल बकाया के नाम पर कनेक्शन काटना, बिधुत आपूर्त बाधित कर लोगो परेशान भयभीत कर रहे,इस दौर मे जहाँ सरकार बिजली बिल माफ करना चाहिए था वही पर यह  पता चला है कि बिजली विभाग जिले मे बिजली बिल वसूली को लेकर सख्त रवैया अपना रही है ,माफ करने के बजाय वसूली की समय सीमा लगा कर थोपना दुर्भाग्यपूर्ण है ,अगर इस महामारी मे बिजली विभाग के  द्वारा  तानाशाही रवैया अपनायागया तो अधिवक्तागण एक बड़ा आन्दोलन करने के मजबूर होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व बिजली बिभाग की होगी,
      बैठक मे कार्यकारिणी के सदस्य सन्तोषी लाल तिवारी, अरविन्द कुमार पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार मिश्र,रमेश कुमार दूवे,अनुपम शुक्ल, राजकुमार चतुर्वेदी, गिरवर कुमार चतुर्वेदी,रामू प्रसाद,  सन्तोष ओझा,रजनीश पाण्डेय, उमाकांत श्रीवास्तव, अंजनी नन्दन श्रीवास्तव, रामगोपाल पाठक, सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे,

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature