Nature

पयागपुर बहराइच बजाज हिन्दुस्थान चीनी मिल उतरौला द्वारा मानसून गन्ना बुवाई का शुभारंभ चिलवरिया परिषद से संबंधित ग्राम अमदापुर में जिला गन्ना अधिकारी,

पयागपुर बहराइच

बजाज हिन्दुस्थान चीनी मिल उतरौला द्वारा मानसून गन्ना बुवाई का शुभारंभ चिलवरिया परिषद से संबंधित ग्राम अमदापुर में जिला गन्ना अधिकारी,

 सचिव बहराइच, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक चिलवरिया महाप्रबंधक गन्ना एवं वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना तथा तथा तमाम गन्ना कृषकों की उपस्थिति में सह फसल गन्ना एवं आलू के साथ कृषक दयाशंकर के प्लाट पर कराया गया इस अवसर पर महाप्रबंधक गन्ना पी.एस चतुर्वेदी द्वारा शरद कालीन गन्ना बुवाई सहफसल के साथ करने पर किसान की आय दोगुना हो सकता है किसान भाई गन्ना की बुवाई ट्रेंच विधि से 4 फीट की दूरी पर दो आंख के टुकड़े के साथ करें निश्चित ही आय दुगना होगी वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा द्वारा बताया गया कि इस समय सर्वे सट्टा का प्रदर्शन गन्ना पर्यवेक्षक एवं चीनी मिल के अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से गांव गांव में चल रहा है किसान भाई अपना गन्ना रकवा पेड़ी,पौधा तथा मोबाइल नंबर अवश्य देख लें क्योंकि इस वर्ष गन्ना आपूर्ति करने हेतु पर्ची का एस एम एस द्वारा ही तौल होगा साथ ही साथ अगर किसी प्रकार का सुधार हो तो आवेदन पत्र देकर सुधार अवश्य करवा लें जिससे गन्ना आपूर्ति करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी बहराइच द्वारा नारियल तोड़कर गन्ने की बुवाई का शुभारंभ कराया गया उक्त अवसर पर बरिष्ठ गन्ना अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी बिपेन्द्र त्रिपाठी एवं कृषक दयाशंकर पाण्डेय भोला मिश्रा द्वारिका प्रसाद श्याम जी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature