Nature

शातिर चोर फंसा प्रवीण के गिरफ्त मे दर्ज की प्राथमिकी ,भेजा न्यायालय

*शातिर चोर फंसा प्रवीण के गिरफ्त मे दर्ज की प्राथमिकी ,भेजा न्यायालय*


 *रेलवे सिगनल से छेड़छाड़, व सिगनल उपकरण चुराकर महंगे शौक पूरा करता था ..बुच्चे*

अतुल श्रीवास्तव....


गोण्डा.19.सि०.जुनियर इन्जीनियर सिगनल करनैलगंज द्वारा आर०पी०एफ प्रभारी प्रवीण कुमार को सूचना दिया गया कि करनैलगंज पूर्वी यार्ड में सिंगनल डिस्टर्ब हो गया है।   करनैलगंज यार्ड पहुँचकर किमी नम्बर 685/21-28 के मध्य रामकेश मीणा जेई/सिगनल करनैलगंज के साथ घटना स्थल का संयुक्त निरीक्षण पर पता चला कि कुछ ही दूरी पर 03 टीएलजेबी का तार नोचा  09 टीएलजेबी का ढक्कन भी गायब पाया गया, जिसके बावत संयुक्त निरीक्षण नोट बनाया गया व ईएसएम द्वारा कार्यवाही हेतु एक लिखित तहरीर दिया गया तत्पश्चात् सिगनल विभाग द्वारा उक्त विफलता दूर की गई।आरपीएफ के आरक्षी अरशद अली,ज्ञानेंद्र, बी एन राय के साथ सभी की मदद और सूत्रो से मिली जानकारी पर एक ब्यक्ति करनैलगंज पूर्वी यार्ड से पकडा गया जिसने पूछताछ मे अपना नाम बुच्चे पुत्र स्व. मोहम्मद वारिस निवासी ग्राम मोहल्ला गाडी बाजार करनैलगंज थाना करनैलगंज उम्र 35 वर्ष बताया तथा उसके कंधे पर रखे बोरी को उसी से पलटवाकर देखा गया तो रेलवे के सिंगनल टीएलजेबी में लगनेवाला ढक्कन कुल 09 अदद रेल सम्पति बरामद हुआ। उक्त के बावत पूछने पर बताया कि रात्रि में करनैलगंज यार्ड में सिगनल के पास लगे बाॅक्स से खोलकर निकाला था, जिसे किसी चलते फिरते कबाडी को बेचकर अपना नशा, शौक आदि पूरा करता। अभियुक्त उक्त ने करनैलगंज यार्ड में उसी स्थान पर सिगनल केबिल के साथ पूर्व मे छेडछाड करना भी स्वीकार किया था । जिसका खुलासा करते हुये उक्त मामले को अज्ञात से ज्ञात किया एवम मौके की कार्यवाही कर पोस्ट हाजा पर उक्त अभियुक्त के विरूद्व रेल की धाराओं मे दर्ज हुई प्राथमिकी। बरामद रेल सम्पत्ति की अनुमानित कीमत 6300/रूपया आंकी गयी है। मामले की जांच उनिरीक्षक छोटेलाल द्वारा की जा.रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature