Nature

सार्वजनिक शौचालय निर्माण का ग्रामीणों ने किया बिरोध,अधिकारियों की साठ गांठ व निजी उपयोग का लगाया आरोप।।

सार्वजनिक शौचालय निर्माण का ग्रामीणों ने किया बिरोध,अधिकारियों की साठ गांठ व निजी उपयोग का लगाया आरोप।।



फखरपुर(बहराइच)।शासन के निर्देशनुशार प्रत्येक ग्राम पंचायत में सार्वजानिक सौचालय का निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।जिसके तहत फखरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सिपहिया हुलास में सार्वजानिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है,जिसका ग्राम पंचायत के प्रत्येक व्यक्तियों ने जबरदस्त बिरोध किया गांव निवासी सियाराम चौहान भाजपा नेता ने हमारे सम्वाद दाता को बताया कि जिस जगह पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है वह प्रधान के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर है और 500 मीटर की दूरी पर ही गांव सभा की सीमा समाप्त हो जाती है और ज्यादा आबादी इधर न होने के कारण उसका लाभ आम जनता को नही मिल सकेगा बल्कि प्रधान के गुर्गे ही इसका निजी लाभ ले सकेंगे गांव निवासी अमृतलाल गौतम ने बताया की वहाँ पर तालाब होने के कारण बाढ़ का पानी ज्यादा एकत्रित होता है जिससे वहां पहुचने के कच्चे मार्ग कट जाते है जिससे वहां 5 फुट पानी का जलभराव हो जाता है जिससे महीनों तक उस रास्ते का उपयोग करने में परेशानी होती है ऐसे में ऐसे स्थान पर सौचालय निर्माण करना सरकारी धन का दुरपयोग करने के बराबर होगा साथ ही ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि खलिहान,घूर व तालाब की जमीन की गलत रिपोर्ट लेखपाल द्वारा देकर निजी हाथों को लाभ पहुचा रहे है इससे समस्त क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है साथ ही ग्रामीणों ने यह मांग की सौचालय का निर्माण 2 से 3 हजार वाले आबादी क्षेत्रो में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाए जिससे आम जनता को इस योजना का सुचारू लाभ मिल सके मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने फखरपुर ब्लॉक पर धरना देने की चेतावनी भी दिया।।

रिपोर्टर:-
वेद प्रकाश श्रीवास्तव
फखरपुर, बौंडी-बहराइच।
Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature