Nature

जनपद गोंडा कायस्थ (चित्रांश) समाज के लोगों द्वारा स्थल मनकापुर बस अड्डा महराजगंज पुलिस चौकी चौराहे पर अपने कुलदेवता भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज जी के प्रतीक चिन्ह #कलमदवात नवनिर्माण हेतु शिलान्यास के संबंध में सप्रेम भेंट कर बड़ी माला,साफा पहनाकर,एवं प्रतिमा भेंट कर स्वागत

जनपद गोंडा कायस्थ (चित्रांश) समाज के लोगों द्वारा स्थल मनकापुर बस अड्डा महराजगंज पुलिस चौकी चौराहे पर अपने कुलदेवता भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज जी के प्रतीक चिन्ह #कलमदवात नवनिर्माण हेतु  शिलान्यास के संबंध में सप्रेम भेंट कर बड़ी माला,साफा पहनाकर,एवं प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। साथ ही कायस्थ समाज के लोगों को बतौर सांसद कैसरगंज ने आश्वस्त करते हुए कहा कि कायस्थ समाज का गौरव बढ़ाते हुए उनके हर एक कष्टों का उत्थान,
विकास के हर संभव प्रयास करता रहूंगा। आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द स्थल का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर कायस्थ समाज के लोगों को उनके कुलदेवता के प्रतीक चिन्ह #कलमदवात का भव्य अद्भुत अलौकिक निर्माण कराकर समर्पित करूंगा। इस मौके पर मेरे सपुत्र गोण्डा सदर विधयाक मा० श्री प्रतीक भूषण सिंह जी ने भी कायस्थ समाज के लोगों को गौरवान्वित महसूस कराते हुए प्रतीकात्मक चिन्ह स्वरूप एक कलम भेंट कर कहा कि कलम इकट्ठा करने की मेरे द्वारा ही शुभारंभ होगा व संबंधित अधिकारियों के साथ वार्तालाप कर नवनिर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण करूंगा। इस सप्रेम भेंट के दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक मणि जी श्रीवास्तव ,चित्रांश कल्याण परिषद के श्री अनिल श्रीवास्तव , श्री अश्वनी दादा ,श्री अश्विनी श्रीवास्तव, श्रो अवधेश कुमार, अतुल कुमार श्रीवास्तव ,विनोद कुमार श्रीवास्तव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, अमर श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अरविंद सहाय, अखिल भारतीय कायस्थ समाज के सचिव श्री अनिल चित्रांशी, श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री संदीप कुमार, श्री पंकज मोहन श्रीवास्तव, समाज के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
स्वस्थस्वच्छसाक्षरहरितदेवीपाटनमण्डल
मा श्री बृज भूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज*🇮🇳
*अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ*/🤼‍♂ *उपाध्यक्ष एशिया कुश्ती संघ*🤼‍♀

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature