Nature

आरपीएफ ने पेश की मानवता की मिशाल, गुमशुदा बच्ची को सौंपा चाइल्ड हेल्प सेन्टर को

आरपीएफ ने पेश की मानवता की मिशाल, गुमशुदा बच्ची को सौंपा चाइल्ड हेल्प सेन्टर को

अतुल श्रीवास्तव....

     आरपीएफ प्रवीण कुमार के आरक्षी व दरोगा लाल साहब सिंह तथा महिला आरक्षी प्रीति दुबे आरपीएफ  पोस्ट गोंडा द्वारा गाड़ी के आगमन पर प्लेटफॉर्म के पश्चिमी तरफ एक लावारिस बच्ची को रोता देख उसके पास जाकर उसके पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम नरगिस पुत्र मोहम्मद हनीफ उर्फ करिया निवासी शालीमार मैरिज हॉल इमामबाड़ा थाना नगर कोतवाली जिला गोंडा उम्र करीब 9 वर्ष बताया तथा यह भी बताई कि हमारी मां नहीं है, और पिताजी हम को मारते रहते हैं तथा बहने भी डांटते रहती हैं। इसलिए हम अपने घर से नाराज होकर अपनी बड़ी बहन नगमा, जो अमरोहा में रहती है उसी के पास जा रही थी । प्लेटफार्म नंबर एक पर ही स्थित चाइल्डलाइन को सूचित किया गया। सभी के सहयोग से उक्त बच्ची को  आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया और सुपुर्दगी नामा तैयार कर उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य को सूचित करके उक्त लावारिस बच्ची को चाइल्डलाइन को सौप दिया गया
         फखरपुर की आवाज़

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature