Nature

गोण्डा ,संगीत और कला को जानने वाला व्यक्ति हृदय का भावुक और समाज के

गोण्डा ,संगीत और कला को जानने वाला व्यक्ति हृदय का भावुक और समाज के प्रति संवेदनशील होता है। संगीत के जरिए ईश्वर की आराधना होती है,और प्रेम का संदेश फैलता है।संगीत से मनुष्य की भावनाएँ जागृत तो होती ही हैं।पशु ,पक्षी व प्रकृति भी इससे अछूते नहीं हैं।उक्त बातें प्रख्यात गायक व टी वी सीरियल के नायक बृज मोहन उर्फ बब्लू सिंधी ने गायत्री मंदिर स्टेशन रोड गोण्डा पर मां वीणा म्यूजिकल पोस्ट ग्रुप के संगीत प्रेमियों द्वारा आयोजित सम्मान सामारोह में कही।
          टीवी सीरियल सोनू-मोनू,जहाँ चाह वहाँ राह,सहित अग्नि साक्षी फिल्म में अपने अभिनय से पहिचान बनाने वाले जनपद के बृजमोहन उर्फ बब्लू सिंधी ने बतौर गायक के रुप में विख्यात भजन गायक नरेन्द्र चंचल,मोहम्मद अजीज, जैसे महानतम कलाकारों व अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, गोविन्दा,धर्मेन्द्र का आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है।इसके अलावा भारत के अलग अलग महानगरों में स्टेज शो करके अपनी गायकी का परचम फहराते रहे हैं।अभी, हाल ही में जे, एम,डी स्टूडियो के संगीतकार मयंक मिश्र के  निर्देशन में रिलीज "तड़प",  "तेरी सेवा को प्रणाम", " आये नवरात्रे माता के",  तीन अल्बम ने भजन गायकी में धूम मचा दिया है।मां वीणा म्यूजिकल पोस्ट ग्रुप के संगीत प्रेमियों ने विजय दशमी के पर्व पर भजन गायक के तीन अल्बम रिलीज होने पर उनके सम्मान में एक अभिनंदन सामारोह आयोजित किया।जिसमें प्रख्यात कलाकार का अंगवस्त्र,प्रतीक चिन्ह भेंटकर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।उक्त अभिनंदन सामारोह में म्यूजिकल पोस्ट ग्रुप के विजय सामंत,प्रसिद्ध ढोलक वादक विजय श्रीवास्तव उर्फ गोले,कपीश्वर अग्रवाल, देवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ ढोलक वादक आशीष श्रीवास्तव,मोनू सिंह,अतुल पत्रकार, सजल,मनीष श्रीवास्तव,पंडित फहीम खान, विभूति मणि त्रिपाठी,राम फेर प्रजापति,शीतल दास सिंधी, अजय खरे,अवधेश शुक्ल,मयूर,शंकर चौधरी, पियूष पांडेय आदि संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मां वीणा म्यूजिकल ग्रुप के एडमिन प्रमोद नंदन श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature