Nature

कार्यक्रम मिशन शक्तिथाना फखरपुरदिनांक 29.11.2020थाना फखरपुर विषय मिशन शक्ति के अन्तर्गत समय 10.00 बजे से 14.00 तक चयनित छात्रा कु0आंचल विद्यालय कु0 विजयलक्ष्मी

प्रेस विज्ञप्ति प्रेस विज्ञप्ति

जनपद बहराइच


 कार्यक्रम मिशन शक्ति
थाना फखरपुर
दिनांक 29.11.2020
थाना फखरपुर 
विषय मिशन शक्ति के अन्तर्गत समय 10.00 बजे से 14.00 तक चयनित छात्रा कु0आंचल   विद्यालय कु0 विजयलक्ष्मी उ0मा0 विद्यालय गजाधरपुर फखरपुर बहराइच द्वारा थाना फखरपुर पर उपस्थित रहकर अपने स्तर से समुचित कार्यवाही किए जाने के संबंध में ।



विवरण आज दिनांक 29.11.2020 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बलिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति के रुप में संचालित विशेष अभियान के अन्तर्गत  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के आदेश पत्र सं0 मिशन शक्ति- कार्यक्रम /2020 के अनुपालन में छात्रा कु0 आंचल विद्यालय कु0 विजयलक्ष्मी उ0मा0 विद्यालय गजाधरपुर फखरपुर बहराइच प्रातः 10.00 बजे उपस्थित आईं तथा श्री शंकर प्रसाद क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज तथा श्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी थानाध्यक्ष थाना फखरपुर द्वारा उपरोक्त छात्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस का मोनोग्राम लगा हुआ कैप धारण कराया गया तथा थाना स्थानीय पर नियुक्त समस्त अधि0/कर्म0गणों से परिचय कराया गया । तदोपरान्त थाना कार्यालय में रजिस्टर नं. 04 व 08 व अन्य रजिस्टरों के बारें में बताया गया तथा छात्रा द्वारा थाना मालगृह, कम्प्यूटर कक्ष , कर्म0गण मेस का निरीक्षण किया गया तथा हेल्प डेस्क पर बैठकर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्रार्थना पत्र आवेदक विजयराज पुत्र रामखेलावन निवासी दुजईपुरवा दा0 शिवराजपुर थाना फखऱपुर जनपद बहराइच पर मौके पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय तथा थाना स्थानीय के अधि0/ कर्म0गणों के साथ जाकर प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराया गया तथा वापस आकर समय 14.00 बजे तक थानाध्यक्ष महोदय कक्ष में बैठकर जनता की समस्याओं को सुना गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature