Nature

70 साल आजादी के विकास के नाम पर ठेंगा चारो तरफ किचड़ पानी वही पुराना खंडजा

70 साल आजादी के विकास के नाम पर ठेंगा चारो तरफ किचड़ पानी वही पुराना खंडजा

विकल्प कुमार शर्मा

उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच विकासखंड चितौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहरना है गांव के अंदर तो बहुत सारी नालियां हैं लेकिन गांव का पानी बाहर कैसे जाएं इस पर जितने भी प्रधान आए सारे लोगों ने कोई विचार-विमर्श नहीं किया इसी सिलसिले में एक प्रधान हुए जिनका नाम श्री आज्ञा राम यादव है उनके कार्यकाल को खत्म होने का टाइम आ गया लेकिन अभी तक विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ ठेंगा ही दिख रहा है जब उनसे गांव वाली नाली खड़ंजा या किसी अन्य विषय पर बात हो तो कहते हैं कि हमारे पास बजट नहीं  आया है मजे की बात तो यह है कि जितने काम नहीं हुये हैं उससे ज्यादा सरकार के बजट से पैसे निकाल चुके हैं  वही गाँव के लोगों से हमारे संवाददाता ने बात चीत कि तो पता चला कि पानी की समस्या हो या और कोई समस्या हो प्रधान का साफ कहना है कि भाजपा सरकार में कोई बजट कोई योजना नहीं आती है तो हम काम कैसे करवा दे हम गेहू बेच कर नाली खंडजा लगवाये  आपको बताते चलें कि घर के सामने पानी भरा रहता है जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है फिलहाल इस समय क्रोना काल में स्कूल बंद है लेकिन स्कूल खोलने पर बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature