Nature

युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में खंड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद का आयोजन।

युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में खंड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद का आयोजन।

 विकासखंड सिरसिया के थारु बाहुल्य क्षेत्र ग्राम कटकुइया कला में खेलकूद का आयोजन किया गया जिसके संयोजक कृष्ण स्वरूप मिश्रा व अध्यक्ष परियोजना निदेशक श्रावस्ती खंड विकास अधिकारी मुख्य सिरसिया अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सिरसिया अमित शुक्ला आज मौजूद रहे प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग व महिला वर्ग का विशेष आकर्षण परियोजना निदेशक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।  और पुरस्कार वितरण भी  किया गया । बालिका वर्ग ने 100 मीटर  दौड़ में प्रथम स्थान सुशीला राणा  द्वितीय स्थान बंदना राणा तृतीय स्थान रवीना राणा

 तथा 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान छाया राना द्वितीय स्थान सुशीला राणा तृतीय स्थान रवीना राणा 

400 मीटर दौड़ में सुशीला राणा प्रथम स्थान दितीय बंदना तृतीय रेखा 

 800 मीटर दौड़ में गरिमा राणा प्रथम स्थान रोली राणा द्वितीय स्थान आरती राणा तृतीय स्थान

 1500 सौ मीटर दौड़ मे निशा प्रथम स्थान अनीता द्वितीय स्थान सुशीला राणा तृतीय स्थान डिस्कस थ्रो प्रथम स्थान  सीमा राना  द्वितीय अनीता अस्थान संध्या राणा तृतीय स्थान निशा राणा 

गोला फेक प्रथम स्थान अंजनी द्वितीय स्थान रेखा तृतीय स्थान सीमा 

 वॉलीबॉल में पुरुष वर्ग प्रथम स्थान कट कुईया कला द्वितीय स्थान भचकाही

 महिला वर्ग मसहाकला  प्रथम स्थान
 मोतीपुर कला द्वितीय स्थान रहा।   सभी खेलकूद में सुशीला राणा का दबदबा कायम रहा। 
 जिला क्रीड़ा अधिकारी युवा कल्याण बिभाग के कृष्ण स्वरूप मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा हर वर्ष ग्रामीण अंचलों में खेलकूद के प्रतिभा को निखारने के लिए बिकास खंड स्तरीय खेलकूद कराया जाता है जिसमें बिकिस खंड से लेकर जिला स्तर प्रदेश स्तर तक बच्चों को खेल प्रतिभा निखारने के लिए खेलकूद कराया जाता है इसी हर्ष हर वर्ष की  भाति  जनजाति के क्षेत्र में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें जनजाति के बच्चे भी खेल में भाग लेकर आगे तक भेजा जा सके तथा उनका विकास हो और खेल से शारीरिक व बौद्धिक विकास भी होता है इसलिए हर बच्चो के लिए खेल जरूरी है सरकार द्वारा खेल को निखारने के लिए प्रत्येक ग्राम सभा में खेलकूद कराने हेतु किट उपलब्ध कराई जाती है जिससे   गांव स्तर के बच्चे खेलकूद में रुचि लें और आगे बढ़े

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature