Nature

किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है नंदवल बाजार की साप्ताहिक बाजार मंगल बाजार

 किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है नंदवल बाजार की साप्ताहिक बाजार मंगल बाजार






फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के नंदवल की साप्ताहिक बाजार मंगलवार को अर्शे से लगती चली आ रही है,

 शासन द्वारा बाजार लगने के लिए टीनशेड , सौचालय , मीट मछली आदि के लिए चबूतरे का निर्माण कराया था।लेकिन दुकानदार अपनी मनमानी कर मेन रोड के दोनों तरफ अपनी दुकान लगा लेते हैं, ऐसे में पारले मिल चालू हो जाने की वजह से मंझारा तौकली, भौरी, सिपहिया, सँगवा, समदा, अलीपुर आदि गाँवो के किसान ट्रैक्टर ट्रॉली गन्ना लादकर इसी मार्ग से होकर मिल जाते हैं,नंदवल गांव की साप्ताहिक बाजार, बाजार में न लगकर रोड पर लगने के कारणअतिक्रमण की समस्या उत्पन्न हो जाने की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गांव निवासी आलोक गौड़, राम कुमार जायसवाल, सुरेश गुप्ता, बनवारी लाल सोनी आदि लोगों ने बताया मिल चालू होने की वजह से तमाम गन्ना लदी गाड़ियां निकलती हैं , ऐसे मे रोड पर बाजार लगना किसी बड़े हादसे को दावत देना है।


रिपोर्टर

वेद प्रकाश श्रीवास्तव

बौंडी, फखरपुर, बहराइच

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature