Nature

कॅरोना संबन्धित मेडिकल बुलेटिन बहराइच

कॅरोना संबन्धित मेडिकल बुलेटिन बहराइच

अब भारत बोलेगा 
बहराइच 07 दिसम्बर। एल-1 सीएचसी चित्तौरा में कुल बेड की क्षमता 40 बेड है। यहां पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 40 बेड खाली हंै। एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया मोड एल-1 हास्पिटल की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 250 बेड खाली हैं। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 113 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 403 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 403 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 26, बाराबंकी में 02 तथा होम आईसोलेशन में कुल 55 मरीज हैं। 
सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 218748 कुल प्राप्त रिपोर्ट 217941 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3947 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 213994 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1403 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 03 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1499 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 807 है। 
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 94938 कुल प्राप्त रिपोर्ट 94131 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1962 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 92169 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 807 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 905 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 807 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 6133, कुल प्राप्त रिपोर्ट 6133 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 462 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 5671 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 10 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 00, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 10 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 117677 कुल प्राप्त रिपोर्ट 117677 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1523 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 116154 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 586 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 02, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 584 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य/जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 80 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है। 
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 3947 कुल ठीक हुए केस 1520, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 00, कुल मृतक संख्या 74, होम आईसोलेशन ओवर 2266 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 87 है। 
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 57 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 04, महसी में 06, नानपारा में 16, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 06, पयागपुर 10 तथा तहसील सदर 15 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट ज़ोन शून्य हैं जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में शून्य है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है। 
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आर्युवेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature