शारिब अहमद बने भाकियू जनशक्ति के युवा जिला सचिव
जरवल बहराइच। भारतीय किसान यूनियन (जनशक्ति) संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव माननीय चन्द्र भान सिंह ने युवा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए। निवासी 97 मोहल्ला मदरसा नगर पंचायत जरवल जनपद बहराइच श्री शारिब अहमद पुत्र श्री रशीद अहमद को बहराइच युवा प्रकोष्ठ का जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया है। भाकियू जनशक्ति के युवा प्रदेश महासचिव रजी़उद्दीन (बच्छन) द्वारा मनोनयन पत्र देते हुए बताया कि सरकार के द्वारा लागू किए गए अध्यादेश पर भी गर्म जोशी से चर्चा की गई। जिसमें सभी ने इस अध्यादेश को किसान विरोधी करार दिया। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष बहराइच धरम चन्द्र महेश, राम कृपाल यादव, कबीर गाजी समी, मनीष कुमार, अशोक मिश्रा अन्ना, मोहम्मद असलम चिश्ती, जीशान अंसारी, तथा संगठन कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
Tags:
जरवल
Good
ReplyDelete