Nature

किसान आंदोलन के समर्थन आज शिवसेना बहराइच द्वारा राष्ट्रपति महोदय को जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से दिया गया

किसान आंदोलन के समर्थन आज शिवसेना बहराइच  द्वारा राष्ट्रपति  महोदय को जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से दिया गया


 जिसमें     राष्ट्रपति महोदय से नया कृषि बिल वापस लेने , न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाने और धान की खरीद का उचित मूल्य दिलाने की मांग की गई | उसके पूर्व शिवसैनिको को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों को खूब करने के लिए ये बिल लाए है ,जिसके द्वारा कंपनियों को असीमित अधिकार दिए गए है और ये बिल छोटे किसानों के लिए नुकसानदायक है | नगर प्रमुख रजवंत सिंह ने किसान बिल पर तंज करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि देश की सरकार किसानों को कोई फायदा दे रही है और देश का किसान उसे लेने के लिए तैयार नहीं है ,क्योंकि उसने इसके पूर्व नोट बंदी और लाक डाउन का दौरान थाली बजाने का परिणाम देख लिया है | जिला महासचिव अभिषेक गुप्ता ने कहाकी आज बहराइच शिवसेना ने एक दिन का जो उपवास किया है ,अगर ये बिल वापस नही हुआ तो देश की गरीब और मध्यम वर्ग की जनता को महंगाई की वजह से कही रोज उपवास की नोबत न जाये क्यों  कि मोदी सरकार ने जो कृषि बिल लाया है ,उससे सरकार ने जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा और आवश्यक वस्तुएं महंगी होती चली जाएगी ,जिससे गरीब और मध्यमवर्ग की कमर टूट जाएगी |
आज के प्रदर्शन में शिवसेना जिला प्रमुख मनोज कुमार सिंह , नगर प्रमुख रजवंत सिंह ,जिला महासचिव
अभिषेक कुमार गुप्ता , युवा सेना जिला प्रमुख बृज भूषण रस्तोगी , विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख अभय शर्मा , आईटी सेना प्रभारी सुनील त्रिपाठी , युवा सेना महासचिव महाकाल श्रीवास्तव , प्रेम कुमार दूबे , बाबा भारती , प्रदेश सचिव सत्या पंडित , किसान सेना के अनिल तिवारी , बृजेश सिंह , अभिराम शर्मा , गिरधारी जयसवाल , आदि लोग उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature