Nature

जनपद में मनाया गया ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’’

जनपद में मनाया गया ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’’


अब भारत बोलेगा
बहराइच 07 दिसम्बर। जनपद में ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’’ के अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने समस्त अधिकारियों से अपेक्षा की है कि शासन स्तर से प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने में भरपूर सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा है कि ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’’ के अवसर पर एकत्र की गयी धनराशि को पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं के कल्याणार्थ खर्च किया जाता है इसलिए लक्ष्य से जितनी अधिक धनराशि जमा हो सके जमा कर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय को प्राप्त करा दें। 
उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अवकाश प्राप्त कर्नल रोहित शुक्ला द्वारा जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति सहित अन्य अधिकारियों को प्रतीक स्वरूप झण्डा लगाकर पूर्व सैनिक व उनकी विधवाओं के कल्याणार्थ धनराशि एकत्र किया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर नायक राम लल्लन व नान पेंशनर अर्जन सिंह को दो-दो हजार रूपये आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature