Nature

न्याय पंचायत सराय अली**वि0ख0 फखरपुर, जनपद बहराइच*-----------------------------------------------------*शिक्षक संकुल मासिक बैठक*

*न्याय पंचायत  सराय अली*
*वि0ख0 फखरपुर, जनपद बहराइच*
-----------------------------------------------------
*शिक्षक संकुल मासिक बैठक*
दिनांक- 15/01/2021

आज शिक्षाक संकुल सराय अली के शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षा मित्रों की मासिक बैठक अपराह्न 12:30बजे से संविलियन विद्यालय सौगहना में आदरणीय कमलेश कुमार पाण्डेय पूर्व संकुल जी  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इसके बाद A.R.P. श्री  राजकिशोर  जी  ने दीक्षा एप,रीड एलोंग पर प्रकाश डाला। बैठक का  संचालन शिक्षक श्री मनीष मिश्र जी  ने किया। बैठक में ए0आर0पी0 श्री दुर्गाप्रसाद सिंह जी, शिक्षक संकुल श्री इरशाद अहमद, श्री बजरंगबली वर्मा, श्री बृजेन्द्र नाथ पाण्डेय, श्री वीरेन्द्र शर्मा, श्री यादवेंद्र यादव एवं सभी प्र0अ0/प्र0प्र0अ0, शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षा मित्र उपस्थित रहे। ए0आर0पी0 राज किशोर सिंह ने  बैठक की शुरुआत करते हुए राज्य के शोध आधारित लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेरणा लक्ष्य, सूची, तालिका व शिक्षक हस्तपुस्तिकाओं को सभी शिक्षक साथी पूरी तरह से तैयार कर लें। उसके बाद विभिन्न विषयों/शिक्षण विधियों/शिक्षण हस्तपुस्तिकाओं के विभिन्न विषयवस्तुओं पर शिक्षकों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया ।ARP श्री दुर्गाप्रसाद जी  ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एक मिशन  प्रेरणा   पर आधारित   प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की। इसमें सभी शिक्षक साथियों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।
 उन्होंने शिक्षकों से ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने की अपील की। ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से अवस्थापना सुवधाओ में जो कमियां रह गई हैं उनको पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।  अंत में शिक्षक संकुल संविलियन विद्यालय सौगहना (1 से 8) के स0अ0 श्री बृजेन्द्र नाथ पाण्डेय ने ए0आर0पी0 महोदय व समस्त उपस्थित प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षा मित्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिक्षक संकुल श्री इरशाद अहमद ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को गूगल फॉर्म के माध्यम से बैठक का फीडबैक देने का अनुरोध करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की। इस मौके पर सभी विद्यालय के शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature