Nature

बहराइच 5 मार्च। तहसील महसी व तेजवापुर ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की एक अत्यावश्यक बैठक राजकीय इंटर कालेज रमपुरवा में आहूत की गयी।बैठक में नोडल/प्रधानाचार्य श्री बच्छराज ने प्रधानाचार्यों को "परीक्षा पर चर्चा" विषय पर तैयारी

बहराइच 5 मार्च। तहसील महसी व तेजवापुर ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की एक अत्यावश्यक बैठक राजकीय इंटर कालेज रमपुरवा में आहूत की गयी।बैठक में नोडल/प्रधानाचार्य श्री बच्छराज ने प्रधानाचार्यों को "परीक्षा पर चर्चा" विषय पर  तैयारी सम्बन्धी निर्देश दिए तथा विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को इस कार्य में शामिल करने हेतु 14 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया।मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं/महिलाओं के सशक्तिकरण तथा संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाने के बारे में भी बताया गया।ग्राम पंचायतवार हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए।9 मार्च को होने वाले "पढ़े बहराइच बढ़े बहराइच" कार्यक्रम के अंतर्गत सभी छात्र छात्राओं को सुबह 10:30 से 11:15 के मध्य पुस्तक पढ़ने का कार्यक्रम आयोजित कराने को कहा गया।शिक्षक भी इस अवधि में पढ़ेंगे।बोर्ड परीक्षा 2021 हेतु परीक्षा केंद्रों की समीक्षा होनी है।अतः सभी विद्यालय सी सी टी वी कैमरा, कंप्यूटर, राउटर, जनरेटर आदि संसाधनों को क्रियाशील अवस्था में रखें।उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों को आयरन की गोलियाँ भी वितरित की गईं। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के रूप में बृजेंद्र कुमार मिश्र, रामचन्द्र शुक्ल , वी के सिंह, रमेश कुमार पांडेय, प्रभाकर त्रिपाठी, पंकज कुमार,राजेंद्र प्रसाद मौर्य ,डॉ मुन्ना कुमार आर्य,मंशाराम,प्रवीन कुमार सिंह,पंकज अवस्थी आदि उपस्थित रहे
फखरपुर की आवाज के इम्तियाज़ अहमद

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature