Nature

उत्तर प्रदेश बहराइचसाई हॉस्टल बरेली को हराकर नार्दन रेलवे दिल्ली बनी चैंपियन*मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने फीता काट

:उत्तर प्रदेश बहराइच


साई हॉस्टल बरेली को हराकर नार्दन रेलवे दिल्ली बनी चैंपियन

*मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने फीता काटकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया*


*खेल से युवाओं में छिपी प्रतिभा निखर कर आती है सामने :एसडीएम महेश कुमार कैथल*



*कैसरगंज बहराइच।  कैसरगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रुकनापुर चकसौगहना में आजाद स्पोटिंग वालीबॉल क्लब द्वारा दो दिवसीय डे नाइट राज्य स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेन् का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पयागपुर मुकेश श्रीवास्तव ने फीता काटकर  प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । विशिष्ट अतिथि  एसडीएम महेश कुमार कैथल वह मोहम्मद आजम रहे एसडीएम महेश कुमार कैथल ने कहा  खेल से  युवाओं में छिपी प्रतिभा निखर कर आती है सामने कार्यक्रम का संचालन  कमेंटेटर मोहम्मद सादिक  व हाफिज सहीईदुद्दीन ने  किया टूर्नामेंट के व्यवस्थापक मास्टर अकबाल अपनी देखभाल में कार्यक्रम को सफल बनाया टूर्नामेंट प्रतियोगिता में  साईं हॉस्पिटल बरेली  बनारस  रिक्षा बरेली बस्ती  नार्दन रेलवे दिल्ली व लखनऊ  की टीम ने प्रतिभाग किया ।फाइनल मुकाबला  नार्दन रेलवे दिल्ली  ने  साई हॉस्टल बरेली को  हराकर  जीत का खिताब अपने नाम किया । अतिथियों का स्वागत  फैजान अहमद पत्रकार  डॉक्टर खतीब हुसैन व खूबेब ने किया ।टूर्नामेंट के आयोजक मोहम्मद शफीक फुजैल अहमद व जावेद ने सभी खिलाड़ियों दर्शकों व अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया*


*वीवो: *मुख्य अतिथि मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ रहने का एक हिस्सा है और खेल से आज हमारे भारत का नाम सर्वोत्तम है विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कथन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से युवाओं में छिपी प्रतिभा सामने निखर कर आती है  तथा खेल से युवाओं की प्रतिभा सामने लाने की जरूरत है। इनके साथ ही खेलकूद से व्यक्ति शारीरिक रूप से मजबूत होता है। विशिष्ट अतिथि  मोहम्मद आजम ने कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं। अगर जीत में खुशी होती है तो हार की स्थिति में अधिक मेहनत कर खामियों को दूर कर आगे बढ़ने का हौसला भी मिलता है। टीमों के ऑनर रहे डॉ अब्दुल मलिक ,इमाद उर्फ बाबा व असद, फरीदुद्दीन,  जावेद,  जुबेर व चांद,। अतिथियों का स्वागत फैजान अहमद, डॉ खतीब हुसैन,खूबेब ने किया इस मौके पर डॉ पीके वर्मा, विकास चौधरी, अनिल सिंह, अवधेश वर्मा, प्रदीप यादव, स्कोरबोर्ड को मुन्ना 2228 व मतिउर रहमान ने बड़े निगरानी से किया टूर्नामेंट के अध्यक्ष  मोहम्मद शफीक ने  सभी  खिलाड़ियों  अतिथियों  व दर्शकों को  धन्यवाद आभार व्यक्त किया मौके पर हजारों दर्शक मौजूद रहे
फखरपुर की आवाज के लिए इम्तियाज अहमद की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature