Nature

कैसरगंज, (बहराइच) मंगलवार को स्थानीय कंचन कॉन्वेंट स्कूल के सभागार में बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धान्तों पर आधारित अनेक आकर्षक मॉडल्स तैयार किये।

*स्क्रिप्ट: उत्तर प्रदेश बहराइच*


रिपोर्ट: इम्तियाज अहमद  कैसरगंज


*स्लग"छात्र सोशल मीडिया से बनाएं दूरी, निश्चित रुप से मिलेगी मंजिल"-महेश कैथल*




*एंकर*
*कैसरगंज, (बहराइच) मंगलवार को स्थानीय कंचन कॉन्वेंट स्कूल के  सभागार में बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धान्तों पर आधारित अनेक आकर्षक मॉडल्स तैयार किये।*
*प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी  महेश कुमार कैथल व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।*इस प्रदर्शनी मे सोलर सिस्टम, पर्यावरण संरक्षण, जलसंरक्षण, ग्रीन सिटी, कोविड से बचाव, स्वस्थ जीवन, सोलर पानी की टंकी सहित अन्य माडल छात्र छात्राओ द्वारा बनाये जिसे अतिथियों ने बेहद सराहा।इसके पश्चात सभी प्रतिभागियो को शील्ड व मेडल देकर पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर आशीष श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव,अम्बरीश गुप्ता   एस०के० सिंह, मो0 माजिद, विजय मिश्रा,अबरार, मो0 फैजान, प्रदीप श्रीवास्तव, रंजीत सिंह,मो0 नईम, घनश्याम गौड़, शीबा समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।*



*वीवो*
*छात्रों ने स्वनिर्मित मॉडल्स की प्रस्तुति सहज, सरल व बोधगम्य तरीके से की। उनके द्वारा स्टॉल पर लगे प्रत्येक मॉडल्स का मुख्य अतिथि श्री कैथल  द्वारा सूक्ष्म अवलोकन किया गया तथा छात्रों से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे गए। जिनके छात्रों ने बखूबी उत्तर दिए। प्रदर्शनी में मौजूद छात्रों से श्री कैथल ने उनकी मेहनत के लिए सराहना करते हुए कहा कि आपके सपनों को पूरा करने का रास्ता निरन्तर अभ्यास व पूरी लगन से पढ़ाई है। साथ ही यह भी जोड़ा कि इस उम्र में सोशल मीडिया से जितना सम्भव हो दूरी बनाए रखें। एक बार लक्ष्य प्राप्त होने पर सारा समाज आपकी सफलता पर प्रशंसा करेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० पंकज शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का ध्येय बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि व खोजी प्रवृत्ति का विकास करना है।*


*बाइट: स्कूल प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव*


*बाइट :विज्ञान शिक्षक अम्बरीश गुप्ता*

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature