Nature

कल्यानपुर में गायत्री यज्ञ के लिए राप्ती नदी से महिलाओं ने जल भरकर निकाली कलश यात्रा

कल्यानपुर में गायत्री यज्ञ के लिए राप्ती नदी से महिलाओं ने जल भरकर निकाली कलश यात्रा


श्रावस्ती ! जनपद के विकास क्षेत्र गिलौला के अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुर में बना श्री राम सुंदर बृजलता जूनियर हाईस्कूल में विशाल पंचकुण्डीय श्री गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा किया जा रहा है।जिसके लिये युवतियों के साथ महिलाओं द्वारा बैदौरा के पास राप्ती नदी से जल भरकर कलश यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा में शामिल महिलायें,युवतियां व बच्चे राप्ती नदी से जल भरकर कार्यक्रम स्थल की तरफ रवाना हुए।आपको बताते चलें कि राप्ती नदी  के तट पर महिलाओं युवतियों द्वारा मिलकर जल भरा गया,नदी के तट पर ही गायत्री मिशन के कार्यकर्ता द्वारा कलश पूजन कराया गया,पूजन उपरांत राप्ती नदी से कलश लेकर कतार से महिलाएं युवतियां पैदल यात्रा कर कार्यक्रम स्थल पहुचीं।गायत्री महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं व ग्रामीणों में काफी हर्षोल्लास का माहौल रहा,इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार रमेश वर्मा,सहयोगी शिव प्रकाश सिंह,कमला प्रसाद,शिक्षक सत्य राम वर्मा,प्रिंसिपल रामसूरत सैनी के साथ-साथ गांव के तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।पंडित मनजीत तिवारी द्वारा श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण करते हुए कलश यात्रा का समापन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature