Nature

कैसरगंज(बहराइच): आगामी होली त्योहार ,शुबे बारात व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण

 *आगामी   त्योहारों व चुनाव के मद्देनजर बौंडी थाना क्षेत्र में रूट मार्च निकालते थाने के पुलिसकर्मी*





कैसरगंज(बहराइच): आगामी होली त्योहार ,शुबे बारात  व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को  शांतिपूर्ण





ढंग से संपन्न कराने के मद्देनजर रविवार को बौंडी पुलिस ने थानाक्षेत्र के अति सम्बेदन शील गांव  नन्दवल में होली आयोजकों के साथ मिलकर हनुमान मंदिर से पैदल चलकर निर्धारित जुलूस मार्ग पुरवा पर होते हुए व सम्बेदन शील स्थानों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा का एहसास दिलाया। समदा, अलीपुर दरौना में पैदल रूट  मार्च निकालकर पुलिसकर्मियों ने  गांवों में भ्रमण कर शांति का संदेश दिया। रूट मार्च के द्वारा कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के साथ लोगों को भाईचारे के साथ त्योहार मनाने व चुनावी प्रकिया पूर्ण करने का संदेश दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय बौंडी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने रूट मार्च निकाला ताकि लोगों में कानून के प्रति विश्वास बढ़ सके। उन्होंने लोगों से त्योहार व चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने व निपटाने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को नशा न करने, डीजे न बजाने व अफवाह न फैलाने के लिए प्रेरित किया। श्री राय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में एक-दूसरे प्रत्यासी के समर्थक आपस मे तल्ख टिप्पणी न करें।चौक-चौराहे पर भीड़ न इकट्ठा करें। आपसी भाईचारा बनाए रखें। कोविड बचाव के लिए सतर्क रहें, मास्क व दो गज की दूरी बनाए रखें।होली के पर्व पर हुड़दंग न करें। इस दौरान  एसआई , अरविन्द वर्मा , हेड कांस्टेबल रामेन्द्र यादव , सन्तोष यादव ,महिला आरक्षी समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।


*रिपोर्टर*

*वेद प्रकाश श्रीवास्तव।*

*कैसरगंज, फखरपुर, बौंडी-बहराइच*

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature