Nature

बिजली की तार से चिंगारी गिरने पर लगी आग लगभग 150 बीघा जलकर हुआ राख।

बिजली की तार से चिंगारी गिरने पर लगी आग लगभग 150   बीघा जलकर हुआ राख।

श्रावस्ती
              उत्तर - प्रदेश के जनपद श्रावस्ती में दिन - प्रतिदिन आग अपनी परचम लहराने में कामयाब हो रहा है। कहीं पर बीड़ी,सिगरेट,से तो कहीं बिजली की तार से चिंगारी गिरने पर आग लग जाती है।आखिर किसानों का जो नुकसान हुआ है उसका जिम्मेदार कौन होगा।ऐसे में काफी किसानों का पूरा फसल जलकर नस्ट हो गया है वो आखिर अपने परिवार को क्या खिलाएंगे कैसे उनका घर चलेगा।ऐसे ही आज एक घटना ने अंजाम दिया है।जिसमें लाइट के तार से चिंगारी गिरने से लगभग 150 बीघा गेंहू की फसल जलकर   नस्ट हो गई।पूरा मामला उत्तर - प्रदेश जनपद के श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर, चौकी गीरांट बाजार हरदत्त नगर ग्राम दादेकुइयां का है।जहां पर बिजली की तार से चिंगारी गिरने पर खेतों में लगे लगभग 150 बीघा गेंहू जलकर नस्ट हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस फोन किया जिससे पास में चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल को तत्काल बुलवाया। जिसके बाद आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की और इस तरह किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature