Nature

कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत शुरू हुआ बुढ़वा मंगल मेला महोत्सव नन्दवल

कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत शुरू हुआ बुढ़वा मंगल मेला महोत्सव नन्दवल

कैसरगंज(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के नन्दवल बाजार में बुढ़वा मंगल मेला महोत्सव का शुभारंभ कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए  सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप प्रधान नन्दवल   विनोद कुमार वर्मा ने फीता काट कर किया।
            बढ़ रहे कोरोना कहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद नन्दवल बाजार में बुढ़वा मंगल मेले का का शुभारंभ हुआ। मेला समिति ने सभी के लिए मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था की। सभी आगन्तुक मेहमान व कलाकारो ने मास्क लगाया।मेला समिति ने माइक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए आग्रह किया कि मेले में 10 वर्ष से नीचे आयु के बच्चे व 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजर्गों को मेले में आने की अनुमति नहीं है। मेले में प्रवेश करते वक़्त सभी के लिए मास्क अनिवार्य है, व दो गज की दूरी का पालन करना होगा। कलाकारों द्वारा प्रथम रात्रि में नारद मोह की लीला दिखाई गई, लीला देखकर दर्शक मन्त्र मुग्ध हुए। मेला समिति के सक्रिय पदाधिकारी सुकई वर्मा ने बताया कि रामलीला मंचन में कार्यक्रम नारद मोह से शुरू होकर राम विवाह होकर सम्पन्न होगा। उन्होंने ने बताया प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, आगे जो भी प्रशासन का आदेश होगा। उसी के अनुसार कार्य किया जायेगा।इस मौके पर विशाल सिंह(मुन्ना भइया)राम बचन सोनी,राम कुमार जायसवाल, अमरेन्द्र वर्मा,सतीश वर्मा,बृजेश गुप्ता, अमरीश वर्मा,महादेव निषाद, जगरूप भास्कर, आदित्य वर्मा,शुभकरन यादव, राजेश यादव, ननके यादव, देवता निषाद,कृपा राम राव आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर
वेद प्रकाश श्रीवास्तव
कैसरगंज,फखरपुर,बौंडी-बहराइच

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature