Nature

बुढ़वा मंगल मेला नन्दवल की तैयारियां जोरों परमन्दिर की रंगाई पोताई व रामलीला का मंच तैयार करते ग्रामीण

बुढ़वा मंगल मेला नन्दवल की तैयारियां जोरों पर

मन्दिर की रंगाई पोताई व रामलीला का मंच तैयार करते ग्रामीण
कैसरगंज(बहराइच)फखरपुर वि0ख0अंतर्गत नन्दवल बाजार में लगभग चालीस वर्षों से बुढ़वा मंगल मेला का आयोजन होता चला आ रहा है, जिसमें मुख्य आकर्षण रामलीला का मंचन होता है।काफी दूर दराज व दूसरे जिलों से लोग मेले में आते हैं, हनुमानजी सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं ऐसी लोगों में मान्यता है।
                  मेला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने बताया कि इस बार का मेला दिनांक 3-4-2021 दिन शनिवार से शुरू होकर 8-4-2021दिन गुरुवार को समाप्त होगा ,मेले में दुकानदारों को  यथोचित सुविधाये प्रदान की जायेगी व बाहर से आये हुए भक्तों को भोजन पानी रहने आदि की व्यवस्था की जायेगी।उन्होंने बताया कि इस बार की रामलीला के कलाकार ननकऊ महाराज एन्ड कम्पनी रामगांव बहराइच होंगे, इस बार का मेला ऐतिहासिक होगा।प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद मेले की तैयारियाँ जोरों पर है, सुरक्षा व्यवस्था की कमान बौंडी पुलिस खुद सम्भालेगी।कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा,शासन के दिशा निर्देश का पूर्णतया पालन किया जाएगा।

रिपोर्टर
वेद प्रकाश श्रीवास्तव
 फखरपुर,बौंडी-बहराइच

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature