Nature

न्यायालय से स्थगन आदेश के बावजूद दबंग कर रहे भूमि पर कब्जा पीड़ित ने अधिकारियों से लगाई गुहार

न्यायालय से स्थगन आदेश के बावजूद दबंग कर रहे भूमि पर कब्जा पीड़ित ने अधिकारियों से लगाई गुहार

 ज्ञात हो कि मामला गाजीपुर थाना खोडारे जनपद गोंडा के
पिपरा अदाई का है जहां के निवासी रामकेवल पुत्र तारे की भूमि गाटा संख्या 214/ 0. 1420 हेक्टेयर स्थित  तहसील मनकापुर जनपद गोंडा में दर्ज कागजात है और उक्त भूमि पर पीड़ित का कब्जा भी चला आ रहा है कि इसी गाटा मे एक बटा दो अंश किशोरा देवी का रहा और इसी गाटा संख्या संख्या 214 /o. 1420 हेक्टेयर का न्यायालय में एक व्यादेश भी प्रभावी है चूंकिउक्त गाटा संख्या 214 मुख्य मार्ग पर स्थित है और बेशकीमती है इसलिए पीडि़त के उक्त भूमि पर अवैध कब्जा जमाने व उसे बेचने का भी गांव के कई दबंगों ने दबाव डाला दबाव में प्रार्थी के खातेदार किशोरी देवी द्वारा अपने अंश 1/ 2 का भाग बैनामा कर दिया उसे दबंग एवं भूमाफिया किस्म के लोग जिनको राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है अर्जुन प्रसाद वर्मा पुत्र हनुमान प्रसाद वर्मा व प्रेम चंद पटेल पुत्र धर्मराज के नाम से गलत चौहद्दी दिखाकर बैनामा कर दिया गया था  जिसे ढाल बनाकर अब पीड़ित के ऊपर दबाव डाला जा रहा है कि यदि बैनामा नहीं करोगे तो पूरी भूमि पर कब्जा कर लेंगे और तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगे क्योंकि शासन सत्ता मेरे पक्ष में हैं इतना नहीं नहीं उक्त मामले में पीड़ित ले सिविल जज जूनियर डिविजन महोदय के न्यायालय में से गुहार लगाकर एक स्थगन आदेश भी पारित करवा लिया जो कि पीड़ित के पक्ष में है उसके बावजूद विपक्षी जबरदस्ती अपने साथ दबंगों को लेकर अवैध निर्माण करने पर अमादा है और दबंग यह भी कहते कि तुम्हारी लड़की की शादी है बैनामा नहीं किया तो पूरे परिवार का हम बुरा हस्र कर देंगे और इतना फर्जी मुकदमा तुम पर लगा देंगे कि तुम्हारी जिंदगी खराब हो जाएगी पीड़ित रामकेवल के नाम से उक्त गाटा संख्या की भूमि होने के बावजूद न्यायालय से स्टे प्राप्त करने के बाद पीड़ित ने संबंधित कई अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई लेकिन दबंगई व गुंडई के कारण शायद दबंगों के विरुद्ध नगर प्रशासन ने कुछ कार्यवाही करने में आनाकानी कर रहा है सवाल यह उठता है कि आखिर योगी राज ने भूमाफिया क्यो हाबी है और वे योगी सरकार के मंसूबों को पलीता लगाने पर तुले है

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature