Nature

फखरपुर ब्लाक मे व्यवस्थाओ का निरीक्षण करते एसडीएम महेश कुमार कैथल व सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी

फखरपुर ब्लाक मे व्यवस्थाओ का निरीक्षण करते एसडीएम महेश कुमार कैथल व सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी

( बहराइच) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन शनिवार को एसडीएम महेश कुमार कैथल ने  ब्लॉक पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा बीडीओ केडी गोस्वामी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि काउन्टरो पर भीड न लगने पाए ।इसके लिए शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए तथा अनिवार्य रूप से लोगों को मास्क पहनने के लिए कहा जाए। उन्होंने कहा कि किसी  प्रकार की  दिक्कत ना होने पाए इसके लिए सभी कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से जुटे रहें। उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए उम्मीदवार व प्रस्तावक ही ब्लाक परिसर में प्रवेश करेंगे ।ब्लॉक मुख्यालय पर प्रधान ग्राम पंचायतसदस्य व क्षेत्र  पंचायत सदस्य का ही नामांकन होगा।उन्होंने बताया की 17 वह 18 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक नामांकन होगा ।नामांकन पत्रों की जांच 19 और 20 अप्रैल को सुबह 8:00 से कार्य समाप्ति तक की जाएगी। जबकि 21 अप्रैल को सुबह 8:00 से दोपहर 3:00 बजे तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। उसी दिन कार्य समाप्ति तक प्रतीक चिन्ह आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन पत्रों का दाखिला, जांच, उम्मीदवारी की वापसी तथा चुनाव चिन्ह का आवंटन कार्य ब्लॉक मुख्यालय पर ही होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में पूरी तरह आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी आरओ एके गुप्ता, वीडियो केडी गोस्वामी भी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में लगे फखरपुर थाने के उपनिरीक्षक दृग्विज यादव, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह भदौरिया, दीपक मिश्रा, सहित महिला आरक्षी व अन्य सिपाही मौजूद।
फखरपुर की आवाज़

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature