Nature

सड़क मरम्मत के नाम पर केवल खाना पूर्ति

 *सड़क मरम्मत के नाम पर केवल खाना पूर्ति*



कैसरगंज(बहराइच)वि0ख0 फखरपुर अंतर्गत ग्राम नन्दवल से वजीरगंज मार्ग पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसमें मानक विहीन मटेरियल डाल कर मरम्मत का कार्य चल रहा है।ग्रामीण में आक्रोश है नन्दवल निवासी राम कुमार जायसवाल, राजेश कुमार,सहाबुद्दीन, मुबीन, आदि लोगों ने बताया कि पुरवा पर हमेशा सड़क नीची होने के कारण बरसात में रोड पर जल भराव हो जाता है, जिससे क्षेत्र के तमाम लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।बताया कि जब हम लोगों  ने ठेकेदार से कहा कि सड़क थोड़ी ऊँची कर के बनाइये तो उन्होंने बताया कि जितना बजट मिला है उसी हिसाब से काम कर रहे हैं,बाकी आप लोग अधिकारियों से बात कीजिए।गांव निवासी मुल्ला ने बताया कि  डामर के नाम पर केवल खाना पूर्ति हो रही है ,पैर रगड़ने मात्र से गिट्टी उजड़ जाती है।जबकि पचासों ट्रक ओवर लोड बालू लाद कर इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं, ऐसे में अधिकारी ठेकेदार सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।

*रिपोर्टर*

*वेद प्रकाश श्रीवास्तव*

*कैसरगंज----बहराइच*




Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature