Nature

थाना मल्हीपुर के प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक

थाना मल्हीपुर के प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक

 जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी टी के शिबू श्रावस्ती व पुलिस अधीक्षक अरविंद मौर्य ने किया इस मौके पर क्षेत्राधिकारी हौसला प्रसाद प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर दद्दन सिंह चौकी प्रभारी जमुनहा चौकी प्रभारी बदला चौराहा चौकी प्रभारी हरदत्त नगर गिरंट व थाने के उपनिरीक्षक सिपाही आरक्षी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य. व ग्रामीण उपस्थित रहे जिला अधिकारी श्रावस्ती ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि आगामी चुनाव पंचायत को देखते हुए सरकार ने दिशा निर्देश दिया है की कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी माँक्स सेनीटाइजर आदि का प्रयोग मतदान केंद्र पर किया जाएगा जो मतदाता मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग करने जाएगा वह माक्स जरूरी रखेगा । मतदान केंद्र के बाहर प्रत्येक मतदाता सेनी टाइजर करेगा तब लाइन में लगकर वाह मतदान केंद्र पर जाएगा और उसे माक्स पहनना बहुत जरूरी होगा क्षेत्र में धारा 144 का प्रत्येक प्रत्याशी और नागरिक पालन करेगा काफी भीड़ भाड़ नहीं होगी ज्यादा से ज्यादा एक जगह पर 5 लोग से अधिक ना रहे और सभा जनसभा या रैली का आयोजन नहीं किया जाएगा कोरो ना के नियमों के पालन करना आवश्यक होगा पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि प्रत्येक थाने के आरक्षी एवं उप निरीक्षक अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों का पूर्ण रूप से भ्रमण करें और वहां की स्थिति से अवगत हों यदि कहीं शांत भंग होने की आशंका है तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करें और मतदान के दिन मतदान केंद्र से 200 मीटर के बाहर लोगों को रखें और पूर्ण रूप से कोविड 19 के आदेशों का पालन करें लाइन में सामाजिक दूरी माक्स सेनीटाइजर का जरूर ध्यान रखें फखरपुर की आवाज़ के लिए सलमान अली

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature