Nature

आग बनी काल, झुलसकर दिव्यांग की मौत

श्रावस्ती (यूपी)






आग बनी काल, झुलसकर दिव्यांग की मौत

 भिनगा कोतवाली क्षेत्र के गोलउतपुर में सोमवार की सुबह आग लग गई। घर के अंदर मौजूद एक दिव्यांग की झुलसकर मौत हो गई, जबकि उसे बचाने के प्रयास में माँ गम्भीर रूप से झुलस गई। आगजनी की घटना में चार घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। काफी मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।


कोतवाली क्षेत्र के सेमरी पिहानी ग्राम पंचायत के मजरा गोलउतपुर में सुबह नौ बजे जब ग्रामीण खेतों में गेंहू की कटाई कर रहे थे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग को हवा का भी साथ मिला और देखते ही देखते आग ने उग्र रूप ले लिया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक मंशाराम, हीरालाल, ननके और रामछबीले की गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। मंशाराम के 12 वर्षीय दिव्यांग पुत्र अजय की झुलसकर मौत हो गई, जबकि उसे बचाने के प्रयास में माँ कलावती गम्भीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद एएसपी बीसी दुबे और प्रशासनिक टीम ने गांव का दौरा किया और पीड़ितों को ढांढस बंधाया। आगजनी की इस घटना में लाखों रुपये के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature