Nature

जमुनहा तहसील श्रावस्ती मुख्यालय भिनगा तक जाने वाली टूल लाइन मार्ग मधवापुर पुल का अस्तित्व खतरे में

जमुनहा तहसील श्रावस्ती मुख्यालय भिनगा तक जाने वाली टूल लाइन मार्ग मधवापुर पुल का अस्तित्व खतरे में


 विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत  जमुनहा तहसील चौराहे से भिंगा मुख्यालय श्रावस्ती तक जाने वाली रोड पर बना पुल 3 वर्ष पहले बनकर तैयार हुआ   मधवापुर का अस्तित्व खतरे में राप्ती नदी के विगत वर्ष भारी कटान व बहाव के कारण टू लाइन मार्ग आधा से ज्यादा कट गया लेकिन किसी प्रकार अपनी बुद्धि विवेक से उप जिलाधिकारी जमुनहा आर पी चौधरी द्वारा सड़क को बचाने में कामयाब रहे वही हाल की बरसात होने पर क्षेत्रवासियों में सड़क व पुल चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि पूरे वर्ष बीत जाने के बाद प्रशासन ने सड़क को बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया ना तो कहीं ठोकर बांधा गया और ना कहीं स्पैच बनाया गया। जरा सी हल्की बारिश में राप्ती नदी का कटान तेज हो जाता है इस वर्ष मधवापुर पुल का अस्तित्व खतरे में है और यह सड़क कट गई तो फुल बीच में खड़ा रह जाएगा इसकी परवाह किसी अधिकारी को नहीं है बरसात आते ही क्षेत्र में चर्चा बढ़ गई है कि ना तो प्रशासन द्वारा सड़क कटान रोकने से कोई ठोस कदम उठाया गया और ना अभी तक ठोकर बनाया गया है जिससे राप्ती नदी के जलस्तर तेज बहाव के कारण मधवापुर पुल नदी के आवेश में आकर अस्तित्व समाप्त हो सकता है क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य काशीराम वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रहलाद सिंह, परमोद गुप्ता, राम प्रताप सिंह,   रामनरेश प्रधान, कुलदीप बर्मा ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिकारी पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश चंद्र व क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक ने प्रशासन से राप्ती नदी के जलस्तर बहाव को रोकने के लिए ठोकर या सड़क कटान को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के मांग किया है याद प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से मल्हीपुर से भिंगा मुख्यालय को जाने वाले मार्ग पर ध्यान नहीं दिया गया तो राप्ती नदी के कटान से रोड कटने के बाद मधवापुर पुल का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और लोगों को पूर्व जैसी दिक्कतें का सामना करना पड़ेगा लगभग घूमकर बर देहरा मोड़ होते हुए भिंगा जाना पड़ेगा इसलिए क्षेत्रवासियों ने टू लाइन रोड को कटान से रोकने की मांग किया है ।  लेकिन कुछ नेताओं ने बताया कि जनपद श्रावस्ती विधानसभा भिनगा में बसपा का प्रत्याशी जीतने के कारण सांसद व विधायक होने के कारण पुल व सड़क पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि लाखों जनता का रोज आना जाना है

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature